×

Hardik Pandya Divorce: प्रॉपर्टी का 70 फीसदी नताशा को मिलेगा, हार्दिक पांड्या के तलाक की खबर से फैंस हैरान

हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरों ने तूल उस वक्त पकड़ा, जब नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम ‘पांड्या’ हटा दिया. इसके अलावा नताशा आईपीएल मैच के दौरान एक बार भी पति हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने स्टेडियम भी नहीं पहुंची थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 25, 2024 3:48 PM IST

नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही, अब हार्दिक पांड्या के निजी जीवन मे भी उथल पुथल मचने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक नताशा को पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी मिलेगी.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक लंबे समय से साथ में नहीं दिखे हैं. दोनों ने आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी. अब दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है. हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरों ने तूल उस वक्त पकड़ा, जब नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम ‘पांड्या’ हटा दिया. इसके अलावा नताशा आईपीएल मैच के दौरान एक बार भी पति हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने स्टेडियम भी नहीं पहुंची थी. दोनों की तलाक के खबरे सामने आने के बाद फैंस भी हैरान हैं.

प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा

हार्दिक पांड्या करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उन्हें आईपीएल में फीस के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिलते हैं, इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच फीस पाते हैं. पांड्या इसके अलावा विज्ञापन से कमाई करते हैं. कुछ दिन पहले ही हार्दिक ने मुंबई में 30 करोड़ का अपॉर्टमेंट लिया है. इसके अलावा बड़ोदरा में भी उनका पेंट हाउस है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के बाद नताशा को प्रॉपर्टी का 70 फीसदी हिस्सा देना होगा.

तलाक की खबरों के बीच नताशा ने किया पोस्ट

तलाक की खबरों के बीच नताशा का एक पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें वे मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे जिम में वर्कआउट भी करती दिख रही हैं. नताशा के ये सेल्फ केयर वाले पोस्ट देखकर फैंस का डाउट और भी गहराता जा रहा है

हालांकि इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हार्दिक पांड्या अपनी संपति मां के नाम होने की बात कर रहे हैं,

2020 में हुई थी शादी

हार्दिक पांड्या ने अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से कोविड के दौरान कोर्ट मैरिज की थी. हार्दिक और नताशा का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य हैं. बेटे के जन्म के बाद साल 2023 में दोनों ने राजस्थान में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ हिंदू रीति-रिवाज और क्रिश्चन रिच्युअल्स के साथ शादी की थी, यह शादी काफी चर्चा में रही थी.