×

ऑस्ट्रेलिया के लौटने के बाद घर से बाहर नहीं निकले हार्दिक पांड्या

हिमांशु पांड्या ने कहा, जब से वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा है घर से बाहर कदम नहीं रखा। वह फोन कॉल नहीं ले रहे...वह सिर्फ आराम कर रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 16, 2019 2:28 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों टीवी शो पर की गई टिप्पणी की वजह से निलंबित चल रहे हैं। हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निलंबन के बाद बीच दौरे से भारत वापस भेज दिया गया था।

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस बात के सामने आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी लेकिन लगातार उठ रही मांग के बाद उनको निलंबित कर दिया गया। दोनों के खिलाफ जांच पूरी होने तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर रोक लगाई गई थी।

पढ़ें: हार्दिक और राहुल पर जांच शुरू, BCCI सीईओ ने बात की

हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने मिड डे से बात करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के लौटने के बाद से वह घर से बाहर नहीं निकले हैं। ”भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे को उसने टीवी पर देखा। जब से वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा है घर से बाहर कदम नहीं रखा। वह फोन कॉल नहीं ले रहे…वह सिर्फ आराम कर रहा है।”

”त्योहार का माहौल है…गुजरात में पब्लिक हॉली डे हैं लेकिन हार्दिक ने पतंग नहीं उड़ाई। उसे पतंग उड़ाना पसंद है लेकिन क्रिकेट में व्यस्त होने की वजह से पिछले कई सालों से त्योहार के समय घर पर नहीं रह पाता। इस बार उसके पास पतंग उड़ाने का मौका था लेकिन ऐसे खराब हालात की वजह से वह त्योहार मनाने के मूड में नहीं था।”

पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो सकते हैं हार्दिक और राहुल

TRENDING NOW

आगे उन्होंने कहा, ”वह काफी निराश है, टीवी पर की गई टिप्पणी का उसको पछतावा है। वह ऐसी गलती दोबार ना हो इसको लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमने भी इस बात पर उससे बात ना करने का फैसला किया है। यहां तक की उसके बड़े भाई क्रुणाल ने भी उस एपिसोड के बारे में कोई बात नहीं की है। हम सबको बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है।”