×

'गेमचेंजर साबित होंगे हार्दिक पंड्या', सुनील गावस्कर के इस विश्वास के पीछे की क्या है वजह

सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें लगता है कि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में गेमचेंजर साबित होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 11, 2022 12:53 PM IST

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे। गावस्कर चाहते हैं कि हार्दिक कभी-कभी भारतीय टीम के लिए नई गेंद से गेंदबाजी भी करें।

हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद फिटनेस से जुड़ी समस्याओं के चलते भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी की और अपने पहले ही प्रयास में टीम ने खिताब पर कब्जा किया। पंड्या ने सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली।

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि पंड्या भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं।

गावस्कर ने कहा, ‘सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं बल्कि भविष्य में जितने भी मैच भारत खेलेगा, चाहे वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करें या फिर फर्स्ट चेंज अथवा सेकंड चेंज गेंदबाजी करने आएं, मुझे लगता है कि यह ज्यादातर मौकों पर भारत के लिए गेमचेंजर साबित होगा। कई बार मुझे लगता है कि मैं उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।’

TRENDING NOW

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए कुछ मौकों पर नई गेंद से गेंदबाजी की है। हालांकि भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं ऐसे में क्या उन्हें यहां भी यह मौका मिलेगा यह देखना दिलचस्प होगा।