×

हार्दिक कर रहे हैं दमदार वापसी, पर पूर्व भारतीय कप्तान को है इस एक बात की फिक्र

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान को पंड्या के प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर चिंता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 3, 2022 9:40 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का खेल दिखाया। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पहली ही बार में आईपीएल (IPL) पर कब्जा कर लिया। हार्दिक ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे भारतीय क्रिकेट के फैंस बहुत खुश होंगे। सबसे अच्छी बात यह रही कि हार्दिक पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखे। वह लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे। इसी साल वर्ल्ड कप होना है और हार्दिक की यह खूबी भारतीय टीम के लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है।

इस बीच हालांकि, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने हार्दिक की फिटनेस और निरंतरता को लेकर सवाल उठाए हैं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पहली बार इतने फिट और लय में नजर आए हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के कई सवाल हैं। अजहर को नहीं लगता है कि हार्दिक इस लय को कायम रख पाएंगे।

उन्होंने खलीज टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ‘उसके पास क्षमता है। इसके साथ ही उसने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपनी चोट के चलते वह लगातार भारतीय टीम में शामिल नहीं रहा है। वह वापसी कर रहा है, चार ओवर फेंक रहा है। वह कब तक गेंदबाजी कर पाएगा, यह हम नहीं जानते। लेकिन हम जरूर चाहेंगे कि वह गेंदबाजी करे, आखिर वह एक ऑलराउंडर है।’

गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए पंड्या ने 140 की रफ्तार के आसपास से गेंदबाजी की। इससे न सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेट के कई जानकार भी काफी खुश हैं। हालांकि आईपीएल के दौरान ही बीच में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की और यहीं से कुछ सवाल भी उठे। पर हार्दिक ने फाइनल में सब सवालों के जवाब अपने प्रदर्शन से दिए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट लिए। पंड्या ने सीजन में 487 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए। लेकिन अजहर को लगता है कि अभी हार्दिक को अपने खेल में और निरंतरता बनाने की जरूरत है।

TRENDING NOW

अजहर ने कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अपना खेल पूरी तरह बदल दिया। चार ओवर में तीन विकेट और तेजी से बनाए 34 रन। वह अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें सिर्फ निरंतरता की आवश्यकता है।’