×

हार्दिक पांड्या जानते हैं कि वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं; इसी वजह से वो बेहतर गेंदबाज बनते हैं: शेन बांड

मुंबई इंडियंस 9 अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पहला मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 3, 2021 3:18 PM IST

पीठ की चोट और फिर सर्जरी की वजह से पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में गेंदबाजी ना करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत में होने वाले 14वें सीजन में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन वांड (Shane Bond) के हालिया बयान में इस बात की पुष्टि की है। अपने समय के दिग्गज गेंदबाज बांड का कहना है कि अपनी चोट की वजह से बतौर ऑलराउंडर पांड्या की क्षमता को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बांड ने कहा, “ये स्वाभाविक है कि पीठ की चोट के बाद आपकी गति में थोड़ी कमी आएगी लेकिन अहम बात ये है कि उसने अपना आक्रामक रवैया नहीं खोया है। वो बाउंसर का इस्तेमाल भी कर सकता है, उसके पास गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है और वो अच्छी गति भी करा सकता है।”

मुंबई इंडियंस टीम को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2021 टूर्नामेंट का पहला मैच खेलना है। बांड को यकीन है कि पांड्या मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, “जब आप सर्जरी करवाते हैं, तो आपके शरीर में दर्द रहता है और पिछले साल आईपीएल के दौरान हार्दिक के साथ यही हुआ। हम नहीं चाहते थे कि उसे कोई इंजरी हो क्योंकि वो हमारा एक अहम बल्लेबाज है। हमारा लक्ष्य उसे भारत के लिए बतौर ऑलराउंडर वापसी करने के लिए तैयार करना था और इस आईपीएल में वो इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आ रहा है।”

TRENDING NOW

पूर्व कीवी क्रिकेटर ने कहा, “मैं समझता हूं कि टेस्ट क्रिकेट में वो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले चौथे तेज गेंदबाज के रूप में एक अच्छा विकल्प है लेकिन मुझे लगता है कि वो 15-16 के बजाय एक दिन 10 ओवर करने के लिए बेहतर है। बेन स्टोक्स भी यही करता है।”