×

जूनियर क्रिकेटर्स को CRICKET के गुर सिखाते नजर आए पांड्या ब्रदर्स, देखिए तस्वीरें

इस दौरान जूनियर खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 26, 2020 11:24 AM IST

कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प थी। लेकिन अब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद अन्य क्रिकेटर्स की तरह भारतीय खिलाड़ी भी अपने घरों से बाहर निकलकर मैदान में प्रैक्टिस के लिए उतर आए हैं। हालांकि खिलाड़ियों को उनके राज्य के क्रिकेट स्टेडियमों में ही प्रैक्टिस की छूट मिली है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिकपांड्या और क्रुणाल पांड्या लॉकडाउन के बाद पहली बार गुरुवार को सार्वजनिक स्थान पर दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान पांड्या ब्रदर्स जूनियर खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए मैदान में दिखे। दोनों ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 खिलाड़ियों से मुलाकात की.

इस दौरान जूनियर खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिए। सभी उचित दूरी बनाकर मैदान पर बैठे हुए थे और पांड्या ब्रदर्श की बातों को ध्यान से सुन रहे थे। जूनियर खिलाड़ियों के लिए यह शानदार मौका था जिन्हें इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिला होगा।

TRENDING NOW

इससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, धवल कुलकर्णी और रोहित शर्मा ने भी अभ्यास शुरू कर चुके हैं।