×

Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने 5 महीने के बेटे Agastya का मनाया जन्मदिन, देखें Photos

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनविक ने 30 जुलाई 2020 को अगस्त्य को जन्म दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - December 31, 2020 9:52 AM IST

Natasa Stankovic, Hardik Pandya son Agastya turns 5 Month Old: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक ने बेटे अगस्त्य 5 महीने के हो गए हैं. इस मौके पर हार्दिक और नताशा ने बुधवार को अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी रखी थी. खुशी के इस मौके पर केक भी काटा गया.

हार्दिक ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड किया जिसमें वह पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो में हार्दिक कुर्सी पर बैठे हैं जबकि उनकी गोद में अगस्त्य हैं. नताशा हार्दिक के पीछे खड़ी हैं. नताशा ने सफेद टॉप और जींस पहन रखा है वहीं हार्दिक सफेद हुडी में दिखाई दे रहे हैं. अगसत्य ने सफेद शर्ट और पैंट पहना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)


हार्दिक ने नताशा को टैग करते हुए बड़ी स्माइल के साथ इस फोटो को शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘ 5 महीने का हो गया हमारा बेटा. हम बहुत धन्य हैं.’ दूसरी ओर, नताशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है.

इस फोटो को देख सभी बधाई दे रहे हैं. अभिनेता सुनील शेट्टी और सागरिका घाटगे ने दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है वहीं किसी फैन ने ‘लवली फैमिली’ लिखा है. हार्दिक और नताशा 30 जुलाई को पैरेंट्स बने थे.

TRENDING NOW

हार्दिक हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलकर स्वदेश लौटे हैं. वह यूएई में आईपीएल खेलने के बाद सीधे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. दो महीने बाद वह अपनी फैमिली और बेटे से मिले. इस समय वह फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.