Advertisement
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने लगातार चौथी सीरीज जीती, जीत के बाद क्या बोले कप्तान ?
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 16 रन देकर चार विकेट लिए. पांड्या ने बल्ले से भी योगदान दिया और 17 गेंद में 30 रन की पारी खेली.
भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मैच में 168 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत की इस जीत में शुभमन गिल के शतक के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई. हार्दिक की कप्तानी में भारत की यह चौथी जीत है. हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया. जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की जमकर तारीफ की.
हार्दिक पांड्या ने कहा कि सीरीज में कई ऐसे प्रदर्शन हुए जो असाधारण थे. मैन ऑफ द सीरीज और ट्रॉफी हमारे टीम के सभी सदस्यों का जाता है. उन्होंने कहा कि ईमानदारी के कहूं तो मैं ऐसी ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि क्या जरुरी है और फिर उसके हिसाब से गेम खेलता हूं.
अपनी कप्तानी को लेकर पांड्या ने कहा कि मैं काफी सिंपल रहना चाहता हूं. आज का मैच जो निर्णायक मैच था, यहां मैं नॉर्मल गेम खेलना चाहता था, जिसकी वजह से मैने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा.
हार्दिक की कप्तानी में चौथी जीत:
हार्दिक की कप्तानी में पिछले साल टीम भारत ने आयरलैंड और न्यूजीलैंड को मात दी थी. वहीं इस साल की शुरुआत में टीम ने श्रीलंका को हराया. अब टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है.
बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में भारत ने शुभमन गिल के शतक (126 रन) से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 235 रन का लक्ष्य रखा था, हार्दिक पांड्या की धारदार गेंदबाजी (4/16) के आगे न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई.
COMMENTS