×

IPL Auction 2021 से पहले Hardik Pandya ने शेयर की अपनी कहानी, युवाओं को दिया यह बड़ा संदेश

IPL Auction 2021 से कुछ देर पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी क्रिकेट जर्नी पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 18, 2021 1:13 PM IST

अब से कुछ ही पलों में आईपीएल (IPL 14) के 14वें सीजन की नीलामी (IPL Auction 2021) का चेन्नई में आयोजन शुरू हो जाएगा. इस बार खिलाड़ियों की इस मिनी नीलामी में 292 क्रिकेटर्स के भाग्य का फैसला होगा, जो इस लीग में बाकी बचे 61 स्थानों के लिए अपनी किस्मत लेकर ऑक्शन के मैदान में उतरेंगे. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कामयाब कहानी की एक झलक टि्वटर पर शेयर की है.

आज इस बात में दोराय नहीं कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आज वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी कामयाबी के बाद जिस शोहरत पर पहुंचे हैं, उसमें आईपीएल का बहुत बड़ा हाथ है. दोनों भाई कभी बहुत साधारण क्रिकेटर थे, जो हर स्तर क्रिकेट खेलने का मौका तलाश्ते रहते थे. अचानक आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने दोनों भाइयों की प्रतिभा को पहचाना तो उन्हें अपनी टीम में खेलने का मौका दिया.

दोनों भाइयों ने इस मौके को ऐसा भुनाया कि आज दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं. क्रुणाल जहां अभी टीम इंडिया में टी20 क्रिकेट तक ही सीमित हैं, वही हार्दिक तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं. हार्दिक ने अपने इसी सफर की झलक को टि्वटर पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1362279307976925187?s=20

48 सेकंड के इस वीडियो में दोनों भाइयों की क्रिकेट जर्नी को शेयर किया गया है. इस वीडियो की शुरुआत क्रुणाल पांड्या के एक पुराने इंटरव्यू से होती है, जिसमें वह बड़ौदा और भारतीय टीम के लिए खेलने की उम्मीद जताते हैं. इसके बाद दोनों भाइयों की कामयाब होती क्रिकेटर की झलकियां दिखाई गई हैं.

TRENDING NOW

हार्दिक ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कभी भी अपने सपनों की ताकत को कम करके मत आंकिए. आईपीएल ऑक्शन मुझे हमेशा इस बात की याद दिलाता है कि हम कितनी दूर आ चुके हैं.’