×

ट्रेनर का खुलासा, हार्दिक पांड्या का अब तक नहीं हुआ है फिटनेस टेस्‍ट, उसे अभी...

फिटनेस टेस्‍ट पास नहीं कर पाने के कारण हार्दिक पांड्या का नाम इंडिया ए टीम से हटाने की खबरें चर्चा में हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 12, 2020 11:56 AM IST

न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से ठीक एक दिन पहले हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्‍ट में फेल होने की खबरें आई. बताया गया कि फिटनेस टेस्‍ट में फेल होने के कारण ही हार्दिक पांड्या का नाम इंडिया ए टीम के न्‍यूजीलैंड दौरे से भी बाहर कर दिया गया है. इस इस मामले में हार्दिक के निजी कोच एस. रजनीकांत की तरफ से सफाई दी गई है.

पढ़ें:- BCCI का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिलेगा साल 2018-19 का सबसे बड़ा सम्‍मान

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या के निजी कोच एस. रजनीकांत ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं. मैं नहीं चाहता कि वो बैक टू बैक अंतरराष्‍ट्रीय मैचों का वर्क लोड ले. हार्दिक पांड्या को लेकर अबतक कोई फिटनेस टेस्‍ट नहीं किया गया है. ऐसे में इस बात का सवाल ही पैदा नहीं होता कि वो फिटनेस टेस्‍ट में फेल हो गए हैं.”

पढ़ें:- IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए भारत लैंड हुई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम, जानें पूरा कार्यक्रम

TRENDING NOW

रजनीकांत ने कहा, “हार्दिक पांड्या बेहद आसानी से यो-यो टेस्‍ट पास कर लेते. वो किसी टेस्‍ट में फेल नहीं हुए हैं. उनका नाम महज इसलिए इंडिया ए सीरीज से वापस लिया गया है क्‍योंकि गेंदबाजी को लेकर हार्दिक को अभी काफी काम करने की जरूरत है. हार्दिक यो-यो टेस्‍ट में 20 अंक हासिल कर सकता है.