×

हार्दिक पांड्या की आतिशी बल्लेबाजी, 5 छक्कों की पारी से बदला मैच

हार्दिक भले ही अर्धशतक बनाने से चूक गए लेकिन तेज तर्रार पारी खेलकर उन्होंने मैच में टीम इंडिया को वापसी कर दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 3, 2019 11:17 AM IST

भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में एक शानदार पारी खेली। हार्दिक भले ही अर्धशतक बनाने से चूक गए लेकिन तेज तर्रार पारी खेलकर उन्होंने मैच में टीम इंडिया को वापसी कर दी।

हार्दिक पांड्या को इंडिया के तुरुप का पत्ता माना जाता है। पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में धमाकेदार पारी खेलकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पांड्या ने महज 22 गेंद का सामना किया और आतिशी 45 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 252 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई।

पांड्या की धमाकेदार पारी

हार्दिक पांड्या ने अंबाती रायडू के आउट होने के बाद मैदान पर कदम रखा। इस वक्त भारत का स्कोर 6 विकेट पर 160 रन था। पांड्या ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। पांड्या ने 5 आसमानी छक्के और दो चौके लगाते हुए 22 गेंद पर 45 रन बना डाले। पांड्या जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 248 तक पहुंचा चुके थे।

चौथे बल्लेबाज को जड़ा लगातार तीन छक्का

TRENDING NOW

टोड एस्टल को वेलिंग्टन वनडे में हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। हार्दिक ने पारी का 47वां ओवर करने आए टोड एस्टल को जोरदार छक्का जमाया। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर पांड्या ने तीन लगातार छक्के लगाए। इससे पहले हार्दिक चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के इमाम वसीम और शादाब खान के ओवर में तीन लगातार छक्के लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को भी पांड्या 2017 में एक ओवर में तीन छक्के जड़ चुके हैं।