×

हार्दिक पांड्या ने टीम में बचा छोटा सा खालीपन दूर कर दिया: सुनील गावस्‍कर

वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - January 28, 2019 10:51 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को हार्दिक पांड्या की भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी।

पढ़ें:- हार्दिक पांड्या के पास विवाद को भुलाकर एक दिग्गज खिलाड़ी बनने का मौका

एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके जांच के दायरे से गुजर रहे पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा।

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वो बेहद प्रभावशाली रहा। यही वजह है कि टीम प्रबंधन उसे टीम में चाहता था। उसने असल में टीम का वह छोटा सा खालीपन दूर कर दिया जो कि उसमें बना हुआ था। इससे टीम संतुलित हो गयी है। उसकी उपस्थिति से टीम हर तरह से मजबूत हो गयी है।’’

पढ़ें:-  जब मैं 19 साल का था तब मैं शुभमन गिल का दस प्रतिशत भी नहीं था

TRENDING NOW

गावस्‍कर ने कहा, ‘‘उसने बहुत अच्छी लाइन से गेंदबाजी की। उसने बाउंसर का बहुत अच्छा उपयोग किया। हार्दिक पांड्या ने टीम में यह खूबी जोड़ी है। वह बेजोड़ क्षेत्ररक्षक है। वह कुछ असंभव कैच को संभव बना देते हैं। वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’’