×

पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, तेज गेंदबाज चोटिल होकर सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए इस गेंदबाज को चोट लगी थी, जिसके बाद उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था. 

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 6, 2022 1:27 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज हारिस राउफ दाईं जांघ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए गेंद के ऊपर गिरने के बाद राउफ को चोट लगी थी, जिसके बाद इस 29 उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था.

पीसीबी ने बयान में कहा कि स्कैन के नतीजों और फिर पीसीबी के चिकित्सा स्टाफ के आकलन में नतीजा निकला कि इस तेज गेंदबाज को ग्रेड दो का खिंचाव आया है. बयान के अनुसार हारिस लाहौर जाएंगे जहां वह राष्ट्रीय हाई परफॉर्मेंस केंद्र में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

इंग्लैंड ने सोमवार को पहले टेस्ट में 74 रन से जीत दर्ज की. दूसरा टेस्ट मुल्तान में नौ दिसंबर से जबकि तीसरा टेस्ट कराची में 17 दिसंबर से खेला जाएगा. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन भी घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

29 साल के हारिस राउफ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था, अपने पहले मैच में वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके. हारिस राउफ ने पहली पारी में 13 ओवर की गेंदबाजी की थी और सिर्फ एक विकेट लिए थे. हालांकि चोट की वजह से वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा