×

VIDEO: हरीश राउफ की तेज गेंद हैरी ब्रूक के हेलमेट की ग्रिल से अंदर घुसी 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच के 17वें ओवर में हरीश राउफ की गेंद बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हेलमेट में घुस गई, जिसके बाद विकेटकीपर और गेंदबाज भागकर बल्लेबाज के पास पहुंचे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 23, 2022 10:59 PM IST

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गये तीसरे टी-20 मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान हरीश राउफ की तेज गेंद बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हेलमेट में घुस गई. इस घटना के बाद विकेटकीपर मो. रिजवान और गेंदबाज हरीश राउफ भागकर बल्लेबाज के पास पहुंचे, हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में बल्लेबाज को ज्यादा चोट नहीं आई.

यह घटना इंग्लैंड की पारी से 17वें ओवर में हुई. 17वें ओवर की चौथी गेंद को हैरी ब्रूक ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की. मगर हरीश राउफ की यह गेंद हेलमेट के ग्रिल से अंदर घुस गई. जिसके बाद विकेटकीपर मो. रिजवान और गेंदबाज हरीश राउफ भागकर बल्लेबाज के पास पहुंचे. हालांकि गनीमत रही कि हैरी ब्रूक को चोट नहीं आई.

 

TRENDING NOW

हैरी ब्रूक ने इस मैच में 35 गेंद में नाबाद 81 रन की विस्फोटक पारी खेली. ब्रूक ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. हैरी ब्रूक के अलावा बेन डकेट ने भी 42 गेंद में 70 रन की धुंआधार पारी खेली, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 222 रन का बड़ा टारगेट रखा.