×

WPL 2025: हरलीन देओल की धमाकेदार पारी, गुजरात जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

गुजरात जायंट्स की टीम लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में कायम है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 8, 2025 8:27 AM IST

Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women: गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल (नाबाद 70 रन) के अर्धशतक से शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन गेंद रहते पांच विकेट से जीत दर्ज कर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा. हरलीन देओल को 49 गेंद में 70 रन (09 चौके, 01 छक्का) उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यह गुजरात जायंट्स की लगातार तीसरी जीत है जिससे वह आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में कायम है, दिल्ली कैपिटल्स के 10 अंक हैं.

मेग लैनिंग ने खेली 92 रन की पारी, मगर दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 92 रन बनाए उन्होंने और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (40 रन, 27 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने महज नौ ओवर के अंदर तेजी से पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर धमाकेदार शुरूआत कराई जिससे टीम ने पांच विकेट पर 177 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.

गुजरात जायंट्स ने आखिरी ओवर में जीता मुकाबला

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बनाकर जीत दर्ज की. हरलीन के अलावा बेथ मूनी की 44 रन की पारी भी अहम रही. अंत में कप्तान एशले गार्डनर (13 गेंद में 22 रन) और डायंड्रा डोटिन (10 गेंद में 24 रन) ने तेजी से रन जुटाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

बेथ मूनी- हरलीन देओल के बीच 85 रन की साझेदारी

गुजरात की टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज दयालन हेमलता (01) का विकेट गंवा दिया लेकिन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मूनी (35 गेंद, छह चौके) और हरलीन देओल (49 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) ने 57 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई. मीनू मणि ने 12वें ओवर में मूनी का विकेट झटक लिया, पर हरलीन ने आक्रामकता से खेलना जारी रखा। उन्होंने कप्तान एशले गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 25 गेंद में 39 रन और डायंड्रा डोटिन के साथ चौथे विकेट के लिए 14 गेंद में 34 रन की साझेदारी निभाई जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंची.

18वें ओवर में डोटिन की धमाका

डोटिन ने 18वें ओवर में जेस जोनाथन पर दो चौके और एक छक्का जड़ दिया। पर इसी गेंदबाज ने डोटिन और फोबे लिचफील्ड को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. लेकिन डोटिन के 10 गेंद में दो चौके और दो छक्के ने गुजरात जायंट्स की मुश्किल आसान कर दी. इससे अब दो ओवर में 16 रन की जरूरत थी और काशवी गौतम ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिससे अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे और हरलीन ने आसानी से ये रन जुटा लिए.

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरूआत की। लेकिन शेफाली नौंवे ओवर में मेघना सिंह की गेंद पर एक और छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर फोबे लिचफील्ड के हाथों कैच आउट हो गईं, मगर लैनिंग क्रीज पर डटी रहीं और आक्रामक इरादे के साथ बल्लेबाजी जारी रखीं।

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स ने जेस जोनासन और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेट जल्दी गंवा दिए. एनाबेल सदरलैंड (8 गेंद पर 14 रन, दो चौके) ने लैनिंग को कुछ समय के लिए साथ दिया, लेकिन वह भी बड़ा हिट लगाने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं. लैनिंग अंतिम ओवर में डोटिन की गेंद पर बोल्ड होकर शतक से आठ रन से चूक गईं। वह धीमीऔर बैक-ऑफ-लेंथ गेंद पर पूरी तरह से लाइन से चूक गईं जिससे उनके स्टंप उखड़ गए. गुजरात जायंट्स की गेंदबाजों में मेघना सिंह सबसे सफल रहीं जिन्होंने 35 रन देकर तीन और डायंड्रा डोटिन ने 37 रन देकर दो विकेट झटके.