×

WPL 2025: हरमनप्रीत- अमनजीत कौर ने दिलाई मुंबई इंडियंस को जीत, आरसीबी को मिली पहली हार

168 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. अमनजीत कौर (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 22, 2025 6:14 AM IST

MIW VS RCBW:कप्तान हरमनप्रीत कौर (38 गेंद पर 50 रन) के अर्धशतक और अमनजीत कौर (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर उसकी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में जीत की हैट्रिक लगाने की हसरत पूरी नहीं होने दी.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शुरुआती झटकों के बावजूद सात विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. मुंबई की टीम ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाकर वर्तमान सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 57 रन था। इसके बाद एलिसे पेरी ने केवल 43 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. रिचा घोष (25 गेंदों पर 28) और कप्तान स्मृति मंधाना (13 गेंदों पर 26) ने भी आरसीबी की तरफ से उपयोगी योगदान दिया, मध्यम गति की गेंदबाज अमनजोत मुंबई की सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.

नेट साइवर ब्रंट ने दी मुंबई को अच्छी शुरुआत

मुंबई ने भी यास्तिका भाटिया (08) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन उनकी जगह लेने के लिए उतरी नेट साइवर ब्रंट (21 गेंद पर 42 रन, नौ चौके) ने आते ही चौकों की झड़ी लगा दी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (10 गेंद पर 15 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके पावर प्ले में मुंबई का स्कोर 66 रन पर पहुंचाया.

हरमनप्रीत और अमनजोत की विस्फोटक पारी

लेकिन इन दोनों के अलावा अमिलिया केर (02) के जल्दी-जल्दी आउट हो जाने से मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 82 रन हो गया. हरमनप्रीत और अमनजोत ने यहीं से पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि अमनजोत की पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं. जी कमलिनी 11 रन बनाकर नाबाद रही.

TRENDING NOW

आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने जड़ा अर्धशतक

इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वह हालांकि अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाई और उनके आउट होते ही आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने वाली डैनी व्हाइट हॉज (09), राघवी बिष्ट (01) और कनिका आहूजा (03) भी पेवेलियन लौट गई. पेरी ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और रिचा के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन की उपयोगी साझेदारी की. रिचा ने अमनजोत की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. अमनजोत ने पारी के अंतिम ओवर में पेरी को भी आउट किया.