×

हैरी ब्रूक ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके थे यह कारनामा

हैरी ब्रूक (186 रन) और जो रुट (153 रन नाबाद) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी 435 रन पर घोषित कर दी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 138 रन बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - February 25, 2023 1:41 PM IST

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैरी ब्रूक ने 186 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट की पहली नौ पारियों में ब्रूक के नाम अब 809 रन हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. हैरी ब्रूक ने भारत के ही विनोद कांबली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

हैरी ब्रूक से पहले भारत के विनोद कांबली के नाम टेस्ट क्रिकेट की पहली नौ पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. विनोद कांबली ने 798 रन का रिकॉर्ड था, जिसे इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने तोड़ दिया है. विनोद कांबली के अलावा सुनील गावस्कर के नाम भी पहली नौ पारियों में 778 रन है.

पहली नौ पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज:

1. हैरी ब्रुक -807 रन
2. विनोद कांबली -798 रन
3. हर्बर्ट सटक्लिफ – 780
4. सुनील गावस्कर – 778
5. एवर्टन वीक्स -777

विनोद कांबली ने यह कारनामा 1993 में किया था. कांबली ने पहली नौ पारी में दो दोहरा शतक और दो शतक के साथ 798 रन बनाए थे. वहीं हैरी ब्रूक ने चार शतक और तीन अर्धशतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है.

TRENDING NOW

हैरी ब्रूक (186 रन) और जो रुट (153 रन नाबाद) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस लिया है. इंग्लैंड ने पहली पारी 435 रन पर घोषित कर दी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 138 रन बनाए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 297 रन पीछे है.