×

इंग्लैंड ने खत्म किया चार साल का सूखा, ODI वर्ल्ड कप से विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया को हराया

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था. हैरी ब्रूक के नाबाद 110 रन की मदद से इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाए, इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं खेल सका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 25, 2024 8:16 AM IST

England beat Australia after four Years: हैरी ब्रूक के नाबाद शतक की मदद से इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार साल का सूखा खत्म किया. चार साल बाद इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया है. इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप से विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया है. लगातार 14 वनडे मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है. हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था. हैरी ब्रूक के नाबाद 110 रन और विल जैक्स के 84 रन की मदद से इंग्लैंड ने 37.4 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाए, इसके बाद बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं खेल सका. 45 मिनट के इंतजार के बाद डकबर्थ लुईस नियम से इंग्लैंड को 46 रन से विजेता घोषित किया गया.

305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पहले तीन ओवर में ही फिल साल्ट (00) और बेन डकेट (08) का विकेट गंवा दिया. दोनों विकेट मिचेल स्टॉर्क ने लिए. इसके बाद विल जैक्स और हैरी ब्रूक ने 156 रन की साझेदारी की. विल जैक्स 84 रन (नौ चौके, एक छक्का) बनाकर आउट हुए. जेमी स्मिथ (07) कैमरन ग्रीन का शिकार बने. हैरी ब्रूक ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. ब्रूक ने 94 गेंद में 110 रन (13 चौके, दो छक्के) और लिविंगस्टोन ने 20 गेंद में नाबाद 33 रन (02 चौके, तीन छक्के) की पारी खेली.

वनडे में लगातार सबसे ज़्यादा जीत

21 – ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 2003 – मई 2003)
14 – ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2023 – सितंबर 2024)
13 – श्रीलंका (जून 2023 – अक्टूबर 2023)
12 – दक्षिण अफ्रीका (फरवरी 2005 – अक्टूबर 2005)
12 – पाकिस्तान (नवंबर 2007 – जून 2008)
12 – दक्षिण अफ्रीका (सितंबर 2016 – फरवरी 2017)

चार साल बाद इंग्लैंड को मिली जीत

इंग्लैंड को टीम को ऑस्ट्रेलिया से लगातार सात हार के बाद जीत मिली है. इंग्लैंड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया था. आखिरी बार सितंबर 2020 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रन से जीत मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले इंग्लैंड के वनडे कप्तान

121 – इयोन मोर्गन, सिडनी, 2015
113* – माइकल एथरटन, द ओवल, 1997
110* – हैरी ब्रूक, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2024
102 – डेविड गॉवर, लॉर्ड्स, 1985

TRENDING NOW

एलेक्स कैरी ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

इससे पहले एलेक्स कैरी के लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां सात विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पिछले मैच में 74 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार रहे कैरी ने 65 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 82 गेंद पर 60 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल हैं. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आरोन हार्डी ने 26 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की आक्रामक पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा.