×

तीनों फॉर्मेट में ट्रिपल धमाका, हर्षित राणा ने किया कमाल; ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू में तीन विकेट लेकर हर्षित राणा ने कमाल कर दिया है. वह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Feb 06, 2025, 09:43 PM (IST)
Edited: Feb 06, 2025, 09:43 PM (IST)

Harshit Rana Create History: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक अनोखा कीर्तिमान इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्थापित किया है. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर कमाल कर दिया है. हर्षित भारत के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानि टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूप में डेब्यू करते हुए तीन या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. हर्षित के इस कमाल के प्रदर्शन के दमपर भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से करारी शिकस्त भी दी है.

हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में 7 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. हालांकि, उनकी शुरुआत चुनौतीपूर्ण रही; इंग्लैंड के बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने उनके तीसरे ओवर में 26 रन बटोरे, जिससे हर्षित ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में 37 रन दिए. इसके बाद उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा लिया गया, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने अगले चार ओवरों में तीन विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला.

हर्षित बने डेब्यू के किंग

इससे पहले, हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शिवम दुबे के स्थान पर कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल होकर 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उनका टेस्ट पदार्पण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जहां उन्होंने 18 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.

TRENDING NOW

हर्षित ने अपने प्रदर्शन से अब तक कई क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है. हर्षित अपनी तेज रफ्तार के साथ-साथ सटीक लाइन-लेंथ के लिए भी जाने जाते हैं. हर्षित ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मौजूदा सीरीज में काफी परेशान किया है. हर्षित के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. उम्मीद यही है कि आने वाले 2 मैचों में भी हर्षित गेंदबाजी में कमाल करें और गेंद से कहर बरपाए.