×

सहवाग ने किया एक बार फिर निराश

वर्ल्ड क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग को हाल ही में आईपीएल से रिलीज किये गए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 3, 2016 1:58 PM IST

वीरेन्द्र सहवाग© Getty Images
वीरेन्द्र सहवाग© Getty Images

एंटोनी दास और मुरूगन अश्विन की धारदार गेंदबाजी के बाद श्रीकांत अनिरूद्ध और बाबा अपराजित की उम्दा पारियों की मदद बदौलत तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में आज यहां हरियाणा पर नौ विकेट से जीत हासिल की । एंटोनी (10 रन पर चार विकेट) और अश्विन (28 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने हरियाणा की टीम सलामी बल्लेबाज नितिन सैनी(50) के अर्धशतक के बावजूद 19 . 1 ओवर में 113 रन ही बना सकी।  इसके जवाब में तमिलनाडु ने सलामी बल्लेबाज अनिरूद्ध नाबाद 54 और अपराजित नाबाद 49 के बीच दूसरे विकेट की 105 रन की अटूट साझेदारी की मदद से 16 ओवर में एक विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज रहे फ्लॉप

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी असफल साबित हुए। उन्होनें 5 गेंदों पर महज 3 रन बनाए। वर्ल्ड क्रिकेट से संन्यास ले चुके सहवाग को हाल ही में आईपीएल से रिलीज किए गए हैं। आपको बता दें 37 वर्षीय सहवाग ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है इन्होंने 104 टेस्ट मैच में 8586 रन बनाए हैं जिनमें इनका सबसे उच्चतम स्कोर 319 रहा। 251 एकदिवसीय क्रिकेट में इन्होंने 8273 रन बनाए जिसमें इनके नाम दोहरा शतक भी है। ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर के समर्थन में उतरे ब्रैंडन मैक्कुलम

TRENDING NOW

इसके साथ ही साथ 157 टी-20 मैच में 4051 रन बनाए है जिनमें इन्होंने 122 रन का अपना उच्च स्कोर बनाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी है इन्होंने टेस्ट मैच में 40 विकेट व एकदिवसीय मैच में 96 विकेट लिए इसके साथ सहवाग ने टी-20 विकेट में 22 विकेट लिए है।