×

अंपायर के आउट नहीं देने पर हसन अली ने की मजेदार हरकत, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते। 29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच (intra-squad match) के दौरान हसन अली ने काफी मजेदार हरकत की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 2, 2022 2:30 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते । 29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वॉड मैच (intra-squad match) के दौरान हसन अली ने काफी मजेदार हरकत की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसन अली अंपायर से आउट देने के लिए जबरदस्ती कर रहे है।

यह घटना उस समय घटित हुई जब हसन अली ने सलमान आगा के खिलाफ LBW की अपील की, मामला काफी करीबी था लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया और नॉट आउट करार दिया । इसके बाद हसन अली अंपायर के पास गए और उनकी उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश करने लगे और यह मजेदार वाकया कैमरे में कैद हो गया।

 

श्रीलंका के खिलाफ होनी है टेस्ट सीरीज

पाकिस्तानी खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू होगा। इसी तरह दूसरा मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं । वहीं, लेग स्पिनर यासिर शाह को भी अरसे बाद टीम में शामिल किया गया है ।

यासिर शाह की टीम में फिर वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने इस बात पर जोर दिया था कि यासिर के शामिल होने से टीम के स्पिन क्रम में सुधार होगा। वसीम ने कहा, ‘यासिर की वापसी से हमारे स्पिन क्रम में काफी मजबूत मिलेगी’। श्रीलंका क्रिकेट ने भी इस सीरीज की पुष्टि कर दी है। एसएलसी ने कहा, ‘पाकिस्तान कोलंबो में 11 से 13 जुलाई के दौरान तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा। जबकि पहला टेस्ट 16 से 20 जुलाई तक गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा’। फिलहाल श्रीलंकाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है।

TRENDING NOW