×

आर अश्विन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कर दिया गया वनडे, टी20 टीम से बाहर?

आर अश्विन ने इशारों-इशारों में वनडे, टी20 टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 9, 2017 11:59 AM IST

आर अश्विन  © Getty Images
आर अश्विन © Getty Images

वनडे और टी20 टीम से लगातार बाहर चल रहे आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। वनडे और टी20 में जगह ना मिल पाने के कारण अश्विन निराश दिखे और उनकी ये निराशा उनके बयान में साफ झलकी। अश्विन ने अपने बयान में कहा, ”मुझे पता है कि मुझे एक बार फिर से मौका मिलेगा क्योंकि मैंने उतना खराब प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपने खेल के स्तर को और ऊपर उठाऊंगा।” ये भी पढ़ें: खराब फॉर्म पर ग्लेन मैक्सवेल ने पहली बार तोड़ी ‘चुप्पी’

अश्विन ने इशारों-इशारों में वनडे और टी20 से बाहर (सेलेक्टर्स के मुताबिक रेस्ट) किए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। अश्विन का मानना है कि रेस्ट दिए जाने से पहले लिमिटेड ओवर्स में उन्होंने उतना खराब प्रदर्शन नहीं किया कि उन्हें बाहर किया जाए। अश्विन ने भारत की तरफ से अपना आखिरी वनडे 30 जून, 2017 और आखिरी टी20 9 जुलाई, 2017 को खेला था और इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

हालांकि सेलेक्टर्स ने ये कभी नहीं कहा कि उन्होंने अश्विन को लिमिटेड ओवर टीम से बाहर किया है। सेलेक्टर्स के मुताबिक अश्विन को रेस्ट दिया गया और उन्हें इंग्लैंड के हालातों से तालमेल बैठाने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने की सलाह दी गई। हालांकि जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया को सेलेक्टर्स के रेस्ट वाले बयान पर सवाल खड़े होने लगे। ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटरों ने भी मनाया करवा चौथ का त्यौहार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अश्विन से जब पूछा गया कि अब टीम इंडिया में रिस्ट स्पिनर्स को जगह दी जा रही है और इसी कारण उन्हें रेस्ट दिया गया है तो उसपर अश्विन ने कहा, ”जिस दिन मैं फेसले लेने वाला बन जाऊंगा उस दिन मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाऊंगा। मैं अपने खेल का लुत्फ उठाता हूं फिर चाहे मैं किसी भी फॉर्मेट में खेल रहा हूं। हालांकि मुझे खुद पर भरोसा है कि जब भी मुझे वनडे या फिर टी20 में खेलने का मौका मिलेगा मैं अपना बेस्ट दूंगा।” उन्होंने ये भी कहा कि अभी मुझमें काफी साल की क्रिकेट बची है और मैं इस दौरान हर फॉर्मेट में अच्छा करना चाहता हूं।

TRENDING NOW

अश्विन ने भारत की तरफ से अब तक 111 वनडे मैचों में 150 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट झटके हैं। हालांकि अगर पिछले 2 सालों में अश्विन के वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैचों में 10 विकेट ही लिए हैं। पिछले 2 साल में उन्होंने 18 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में 23 विकेट हैं। अश्विन फिलहाल रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ अपना जौहर दिखा रहे हैं। अश्विन ने रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 71 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।