×

पहले टीम से खुद को किया बाहर, अब भारत में वर्ल्ड कप खेलना चाहता है कीवी गेंदबाज

ट्रेंट बोल्ट को पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 9, 2023 6:09 PM IST

जयपुर। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है लेकिन इस तेज गेंदबाज की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें. बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध से बाहर हो गए थे.

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी.बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘ मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला. मेरी अब भी विश्वकप में खेलने की दिली इच्छा है.’’

न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है.

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन (विलियमसन) से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है. यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा. यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा.’’

TRENDING NOW

विलियमसन आईपीएल के शुरू में चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है. बोल्ट ने कहा,‘‘ वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है जो विश्वकप में काम आएगा.’’