×

'वह फिट हैं...', मोहम्मद शमी के फैंस को बंगाल के कोच ने दी बड़ी खुशखबरी

बंगाल के कोच ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शमी पूरी तरह से फिट हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 14, 2024 9:17 PM IST

Mohammad Shami Fitness: इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के चार विकेट झटक कर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बंगाल के कोच लक्ष्मीरतन शुक्ला ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके नजरिये से 34 वर्षीय गेंदबाज टखने की चोट से उबरने के बाद फिट होकर बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रहा है.

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की.

शमी ने इंजरी के बाद की शानदार वापसी

बंगाल के कोच शुक्ला ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा,‘‘शमी ने एक साल के बाद मैदान पर बहुत अच्छी तरह वापसी की है. उनकी प्रतिभा और समर्पण अद्भुत है. पता ही नहीं चल रहा है कि वह साल भर बाद मैदान पर लौटे हैं. यही एक बड़े खिलाड़ी की निशानी होती है कि वह खुद को हर माहौल के मुताबिक ढाल लेता है.’’

मोहम्मद शमी बिल्कुल फिट

उन्होंने कहा कि युवा क्रिकेटर शमी से प्रेरणा ले सकते हैं कि चोट और सर्जरी के बाद भी बढ़िया प्रदर्शन के साथ वापसी की जा सकती है. शुक्ला ने कहा,”मेरे हिसाब शमी फिट हैं और अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मध्यप्रदेश की दूसरी पारी में भी वह शानदार गेंदबाजी करेंगे.”

TRENDING NOW

रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम को उनकी सेवाएं मिल सकती हैं. इस बीच, शमी की शानदार वापसी से उनके प्रशंसक खुश हैं. होलकर स्टेडियम में 34 वर्षीय खिलाड़ी की गेंदबाजी के गवाह बने विश्रुत झा ने कहा,”शमी की गेंदबाजी में बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को बहुत ज्यादा आत्मविश्वास नजर आ रहा था. उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए.”