×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट छोड़ आईपीएल 2021 के लिए भारत में रुकेंगे इंग्लिश खिलाड़ी: कोच क्रिस सिल्वरवुड

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2021 2:29 PM IST

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते खिलाड़ियों को रोटेट करने की वजह से आलोचना झेलने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि इंग्लिश क्रिकेटर पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून को लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं।

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, विकेटकीपर जॉस बटलर और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जैसे इंग्लैंड के प्रमुख टेस्ट खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में हिस्सा लेने वाली है। अगर उनकी टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती है तो इन खिलाड़ियों को मई के आखिर तक भारत में रुकना पड़ सकता है। यानि कि ये क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

इस बारे में कोच सिल्वरवुड ने कहा, “हमने अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन के बारे में चर्चा नहीं की है लेकिन मेरे लिए देश के लिए खेलने से बड़ी कोई चीज नहीं है। हालांकि कुछ बदलना मुश्किल है इसलिए वो पूरे आईपीएल के लिए रुकेंगे। देखिए, हम टेस्ट सीरीज की ओर देखेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे कि हमें किस तरह की तैयारियों की जरूरत है और हमने अभी तक ये नहीं किया है। ये ऐसा काम है जो हमें आगे करना है।”

अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल फाइनल खेलकर 30 मई को स्वेदेश लौटते हैं तो उनके पास लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए कम से कम तीन दिन होंगे, यानि कि भारत से लौटने वाले खिलाड़ियों का 2 जून को होने वाले पहले टेस्ट में खेलना असंभव है।

TRENDING NOW

ईसीबी को सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स टीम के आईपीएल फाइनल में पहुंचने से होगा। चूंकि इसका मतलब होगा कि बटलर, स्टोक्स और आर्चर, तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।