×

Eng vs Aus 3rd Test: रोमांचक हुआ हेडिंग्ले टेस्ट, इंग्लैंड जीत से 224 रन दूर

251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 27 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 9, 2023 8:45 AM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. खेल के तीसरे दिन बारिश से प्रभावित रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 224 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रन की जरुरत है.

ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

खेल के तीसरे दिन दो सत्र का खेल बारिश से नहीं हो सका. आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम 116/4 के स्कोर के साथ बल्लेबाजी करने उतरी. ट्रेविस हेड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका. ट्रेविस हेड ने 77 रन की पारी खेली. मिशेल स्टॉर्क ने 28 और मिशेल स्टॉर्क ने 16 रन की पारी खेली.

ब्रॉड और वोक्स ने लिए तीन-तीन विकेट

खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 20 ओवर खेल सकी और अपनी पारी में 108 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, मार्क वुड और मोईन अली को दो-दो सफलता मिली. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य दिया.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने संभलकर शुरूआत की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 27 रन बनाए हैं. बेन डकेट 18 रन और जैक क्राउली नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. चौथे दिन के खेल का पहला घंटा काफी अहम होने वाला है.