×

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 8, 2024 2:50 PM IST

हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने 8 जनवरी को ये जानकारी दी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 85 मैचों में 46.09 का औसत रखने वाले क्लासेन को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिला.क्लासेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले. क्लासेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में खेला था. क्लासेन ने 2019 में भारत के खिलाफ रांची में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

हेनरिक क्लासेन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, “मैं अपने फेवरेट फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहूंगा. कुछ रातें जागने के बाद मैं सही निर्णय ले रहा हूं. मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. ये मेरे लिए काफी मुश्किल फैसला था.”

उन्होंने कहा, “यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है क्योंकि यह गेम का मेरा अब तक का पसंदीदा प्रारूप है. मैदान के अंदर और बाहर जिन लड़ाइयों का मैंने सामना किया, उन्होंने ही मुझे आज क्रिकेटर बनाया है.” भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर के संन्यास के बाद साउथ अफ्रीकी खेमे में यह दूसरी बड़ी रिटायरमेंट की खबर है.

क्लासेन ने आगे कहा, “मेरी बैगी टेस्ट कैप अब तक मुझे सौंपी गई सबसे कीमती कैप है. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे रेड-बॉल करियर में भूमिका निभाई और मुझे उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं. लेकिन फिलहाल एक नई चुनौती इंतजार कर रही है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.”

TRENDING NOW

क्लासेन ने अपने टेस्ट करियर में 13.00 के औसत से 104 रन बनाए और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही. क्लासेन को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया था क्योंकि मुख्य कोच शुक्री कोनरेड ने काइल वेरिने को खिलाने का फैसला किया था.