×

4 गेंदों पर 4 छक्के मारने वाला मैच विनर नहीं होता: पूर्व क्रिकेटरों ने की रिषभ पंत की बल्लेबाजी की आलोचना

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने रिषभ पंत को अहंकार की लड़ाई में उतरने पर मजबूर किया, जिसका खामियाजा दिल्ली कैपिटल्स को भुगतना पड़ा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 17, 2022 10:36 AM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) और प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं थे. कप्तान पंत एक महत्वपूर्ण स्थिति में बल्लेबाजी करने आए जब मैच का रुख पंजाब की ओर जा रहा था. दबाव भरी स्थिति में पंत ने अपना आपा खो दिया और लापरवाह शॉट खेलकर लियाम लिविंगस्टोन को अपना विकेट दे बैठे.

पूर्व भारतीय गेंदबाज ओझा ने कहा कि पंत ने उस शॉट को खेलकर खुद को हर हालात में मैच जिताने वाले खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने का मौका खो दिया.

ओझा ने क्रिकबज को बताया, “वो एक स्थापित बल्लेबाज है. उसे भविष्य (भारत) कप्तानी के लिए एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैच विजेता कौन है? 4 गेंदो पर 4 छक्के मारने वाला मैच-विजेता नहीं होता है. मैच-विजेता एक पारी का निर्माण कर सकता है, जिम्मेदारी भी लेता है. इसलिए पंत ने एक सुनहरा मौका गंवा दिया. लिविंगस्टन को पंत को आउट करने के लिए ही अटैक में लाया गया था. पंजाब किंग्स को परवाह नहीं थी कि वो छह छक्कों मारता है.”

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि पंत को अपने अहंकार पर चलने की बजाय शांत रहकर लंबी पारी खेलनी चाहिए थी. सिंह ने कहा, “आपका अहंकार ज्यादा महत्वपूर्ण है या मैच जीतना? मूमेंटम पहले से ही पीबीकेएस की तरफ था. आप ललित यादव को दोष नहीं दे सकते, वो एक युवा खिलाड़ी है लेकिन पंत को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी.”

उन्होंने कहा, “लिविंगस्टोन ने एक जाल बिछाया और वो (पंत) ठीक उसी में गिर गया. वो एक मुख्य गेंदबाज नहीं है. वो अपने गुस्से के साथ खेल रहा था. उसने पंत को अहंकार की लड़ाई में उतरने पर मजबूर किया.”

सिंह ने आगे कहा, “हां, कप्तान के रूप में उन्हें (रिषभ पंत) निश्चित रूप से ज्यादा जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी. दर्शक एक मैच में इन छोटी-छोटी लड़ाइयों का आनंद लेते हैं लेकिन डीसी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.”

उन्होंने कहा, “वो पहले ही ओवर में एक छक्का लगा चुका था इसलिए अगला शॉट जरूरू नहीं था. पंत ने आईपीएल 2022 में कोई मैच जिताने वाली पारी नहीं खेली है, इसलिए ये उनका मौका था. ये एक महत्वपूर्ण समय था और इन परिस्थितियों में एक कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.”

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर ललित यादव के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे. अगले ओवर में पंत ने लिविंगस्टोन की गेंद पर सिंगल लिया. जब उन्हें स्ट्राइक वापस मिली, तो उन्होंने ट्रैक पर आगे बढ़कर एक हाथ से अपना ट्रेडमार्क छक्का मारा.

TRENDING NOW

इंग्लिश ऑलराउंडर लिविंगस्टोन ने तब थोड़ा माइंड गेम खेला. वो अगली गेंद कराने से पहले अपने ट्रैक पर रुक गए. ऐसा लगा है कि इससे पंत प्रभावित हुए क्योंकि दिल्ली के कप्तान अगली गेंद पर बहुत जल्दी आगे बढ़ गए. लिविंगस्टोन ने ये देखा और गेंद को वाइड रखा और बाएं हाथ के बल्लेबाज को 3 गेंदों पर 7 रन पर बनाकर स्टंप आउट हो गए.