×

यूएई को हरा एशिया कप में पहुंचा हांगकांग, 18 सितंबर को भारत से भिड़ेगा

हांगकांग ने एशिया कप क्वालिफायर फाइनल में यूएई को 2 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 06, 2018, 04:55 PM (IST)
Edited: Sep 06, 2018, 05:09 PM (IST)

यूएई के खिलाफ फाइनल मैच में 2 विकेट से जीत हासिल कर हांगकांग ने आगामी एशिया कप में जगह बना ली है। बारिश से प्रभावित 24-24 ओवर के मैच में 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग टीम ने तीन गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।

हांगकांग टीम की ओर से किसी एक बल्लेबाजी ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन कई छोटी-छोटी साझेदारियों की मदद से टीम ने 177 रनों का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर लिया। हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों निजाकत खान (38) और कप्तान अंशुमान रथ (28) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हांगकांग ने 82 पर चार विकेट खो दिए। यहां से क्रिस्टोफर कार्टर और एहसान खान ने पारी को संभाला। कार्टर ने 33 और एहसान ने 29 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में स्कॉट मैकेन्जी (14) और तनवीर अफजल (15) ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

हांगकांग एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 16 सितंबर को खेलेगी। वहीं 18 सितंबर को हांगकांग की भिड़ंत टीम इंडिया से होगी।