×

IPL 2021: मेगा ऑक्शन नहीं चाहते हैं गेंदबाजी कोच बांड ताकि मुंबई में ही रहे ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 21, 2020 6:29 PM IST

13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के खत्म होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अगले सीजन की तैयारी में लगी है। चूंकि बोर्ड चाहता है अगला आईपीएल सीजन अपने तय शेड्यूल के मुताबिक अप्रैल-मई में ही खेला जाय इस वजह से 14वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है। लेकिन पांच खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस टीम के लिए ये अच्छी खबर है।

मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बांड (Shane Bond) भी यही चाहते हैं कि अगले सीजन मेगा ऑक्शन ना हो ताकि कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) स्क्वाड में बने रहे सके। मुंबई टीम ने आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स टीम से ट्रेड किया था। और आगे चलकर वो 13वें सीजन में मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज बने।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “बोल्ट के साथ दोबारा काम करना रोमांचक होगा। मुझे हमेशा लगता है कि उनके टी20 के खेल में सुधार की गुंजाइश है। हमारी टीम में हम इस पर काम करेंगे। वो हमारे लिए बड़े खिलाड़ी हैं। हमारी जीत के वो अहम हिस्सा थे। उम्मीद है कि बड़ी नीलामी नहीं होगी और हम उन्हें नहीं खोएंगे। उनके साथ दोबारा काम करना, एक और साल काम करना अच्छा होगा।”

बांड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बोल्ट को आराम देने के फैसले से भी खुश हैं। बांड फिलहाल न्यूजीलैंड टीम के साथ गेस्ट कोच की भूमिका में हैं। न्यूजीलैंड को 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बांड इस समय न्यूजीलैंड लिंकन पार्क में क्वारंटीन है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आपको आने वाले मैचों को ध्यान से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि टी20 विश्व कप की टीम में उनका साथ कौन दे सकता है। मेरे नजरिए से इसमें कोई बुराई नहीं है कि आप जेमिसन जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौका दें। अगले टी20 विश्व कप के लिए 15-16 खिलाड़ी चुनने को लेकर कोच गैरी स्टीड काफी स्पष्ट हैं। उन्होंने सारी तैयारी कर ली हैं।”