×

अफ्रीकी टीम कैसे बनेगी WTC चैंपियन, स्टार गेंदबाज ने टीम को दिया अहम सुझाव

दक्षिण अफ्रीका की टीम कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतेगी इसे लेकर अफ्रीका के स्टार फिरकी गेंदबाज ने बड़ा खुलासा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 1, 2025 10:08 PM IST

Keshav Maharaj on WTC Final: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना सबसे अहम होगा.

केशव महाराज ने कहा, “हम जानते हैं कि यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है. लॉर्ड्स में हमारा रिकॉर्ड शानदार है. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करें. मुझे इस टीम की कभी हार न मानने वाली प्रवृत्ति सबसे अलग नजर आती है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम में तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास पचास या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. लेकिन, हम किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं. प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, कोई भी जगह हो, हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और टीम के लिए सबसे अहम यही है.”

अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

रविवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से आए बयान में केशव महाराज ने कहा, “कोच शुकरी कॉनराड और कप्तान बवुमा इस टीम को एकजुट रखते हैं और हमें लगातार प्रोत्साहित करते हुए इस मुकाम तक लाए हैं. इसके लिए उन्हें श्रेय मिलना चाहिए.”

महाराज ने कहा, “मेरे लिए व्यक्तिगत प्रशंसा मायने नहीं रखती है. मैं हमेशा टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहता हूं, जहां संभव होता है, अपनी सलाह देना पसंद करता हूं.”उन्होंने कहा, “मैं अपने स्किल पर भरोसा करते हुए अपने खेल में सुधार करना चाहता हूं और देश के लिए योगदान देना चाहता हूं. उम्मीद है करियर की समाप्ति तक 200 और विकेट ले सकूंगा.”

मैं सबके साथ जुड़कर उत्साहित हूं

उन्होंने कहा, “ब्रेक के बाद, मैं लड़कों के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. लड़के हर जगह, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में खेल रहे थे, लेकिन अब हमारे पास वास्तव में करीब आने और ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ समय है. मैं अपनी गेंदबाजी और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं, और मुझे लगता है कि हमें मानसिक ब्रेक की जरूरत थी. दो महीने की छुट्टी के बाद वे तरोताजा महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.”

महाराज ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अपने आप में प्रेरणा है, यह टीम प्रभावशाली है और तीनों प्रारूपों में विजेता रही है.” केशव महाराज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकिल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 8 मैचों में 40 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

TRENDING NOW

टेस्ट क्रिकेट में केशव महाराज एक बड़ी उपलब्धि की कगार पर खड़े हैं. 57 टेस्ट मैचों में वे 198 विकेट ले चुके हैं. अगर वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान 2 विकेट और ले लेते हैं तो टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बन जाएंगे. महाराज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी.