×

अजिंक्य रहाणे के साथ रणजी में हुआ बड़ा ड्रामा, पहले दिया आउट फिर पवेलियन से बुलाया वापस

अजिंक्य रहाणे के साथ आज रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त बवाल हुआ. यह बवाल अंपायरिंग को लेकर हुई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 24, 2025 7:57 PM IST

Big Drama in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025 में मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आज कुछ ऐसा घटना घटी है जो काफी चर्चा में आ गई है. इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट दिए जाने के बाद पवेलियन से वापस बुलाया गया, और इस घटना ने अंपायरिंग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या था पूरा मामाला

मुंबई की दूसरी पारी के दौरान 25वें ओवर में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज उमर नाजीर ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया. मैदानी अंपायर ने रहाणे को कैच आउट दिया जिसके बाद वह पवेलियन लौट गए. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भा आ गए थे हालांकि, इसके बाद एक अजीब घटना हुई.

थर्ड अंपायर ने रहाणे के विकेट का रिप्ले की समीक्षा की और पाया कि गेंदबाज ने नो-बॉल फेंकी थी. इस फैसले में देरी के कारण शार्दुल ठाकुर को मैदान छोड़ने और रहाणे को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया.

अंपायरिंग पर खड़े हुए बड़े सवाल

यह घटना घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग के स्तर पर सवाल खड़े करती है।.थर्ड अंपायर द्वारा नो-बॉल की जांच में देरी और खिलाड़ियों को पवेलियन से वापस बुलाने की प्रक्रिया ने खेल के रोमांच को प्रभावित किया। आलोचकों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है और खेल की क्वालिटी पर निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है.

TRENDING NOW

शार्दूल ने खेली कमाल की पारी

मुंबई के लिए इस मैच में शार्दूल ठाकुर बल्ले से संकटमोचक बने. शार्दूल ठाकुर ने बल्ले से कमाल करते हुए 119 गेंद पर 113 रन की पारी खेली है. शार्दूल अभी भी नाबाद हैं वह मैच के तीसरे दिन बल्ले से और बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.