×

पेन पेपर पर गुना भाग करने वाले... रोहित ने संन्यास के सवाल पर आलोचकों को दिया करारा जवाब

रोहित ने कहा, मैच से पहले कोच और चयनकर्ताओं से जो बात हुई उसके हिसाब से मैंने कहा कि एक अहम मैच में आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के साथ नहीं जा सकते.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 4, 2025 8:25 AM IST

Rohit sharma on critics: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को पूरी तरह खारिज किया है. रोहित ने कहा, उन्होंने बैंटिंग फॉर्म अच्छा नहीं होने के कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला लिया. रोहित ने कहा, मैं सिर्फ यह मैच नहीं खेल रहा हूं, मैने रिटायरमेंट नहीं लिया है. रोहित ने संन्यास के सवाल पर आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है.

बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल हो रही है. कई एक्सपर्ट ने उनके संन्यास की बात कही थी, वहीं कई रिपोर्ट्स में भी इसे लेकर दावे किए जा रहे थे.

रोहित ने कहा, मैच से पहले कोच और चयनकर्ताओं से जो बात हुई उसके हिसाब से मैंने कहा कि एक अहम मैच में आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के साथ नहीं जा सकते, मेरे इस निर्णय का टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, मैने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया. उन्होंने साफ किया कि मैं सिर्फ यह मैच नहीं खेल रहा हूं, मैने संन्यास नहीं लिया है.

रोहित शर्मा ने कहा, माइक पर बोलने वाले पेन पेपर पर गुना भाग करने वाले लोग मेरा करियर नहीं तय कर सकते कि कब तक किसको खेलना है और कब तक कप्तानी करनी है.

मैं परिपक्व हूं, मुझे पता है क्या चाहिए: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, मैं परिपक्व व्यक्ति हूं, दो बच्चों का बाप हूं मुझे पता है कि मुझे क्या चाहिए और मैं क्या कर सकता हूं. उन्होंने कहा, मैं पहले दिन 2007 में जब ड्रेसिंग रूम में आया था तभी से मैं यही सोचता आया हूं कि टीम को कैसे जिताना है लेकिन कभी कभी टीम के लिए आपको ऐसे निर्णय लेना पड़ता है. मेंने इसी तरह क्रिकेट खेली है. रोहित ने कहा, बाहर की जिंदगी में भी मैं ऐसा हूं, मैं अन्य खिलाड़ियों की गारंटी नहीं ले सकता. मैं जैसा हूं वैसा हूं, मैं किसी और की गारंटी नहीं ले सकता, अगर किसी को मैं पसंद नहीं आता तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.

हर दिन आपके दिन अच्छे नहीं रहेंगे: रोहित शर्मा

कप्तानी में हर दिन आपके दिन अच्छे नहीं रहेंगे, तीन महीने में चीजें खराब नहीं हो जाती क्योंकि जिस सोच और समझ के साथ मैं छह या आठ महीने पहले कप्तानी कर रहा था, आज भी वैसी ही कप्तानी कर रहा हूं. उन्होंने कहा, हमें पता है कि हम भारत में रहते हैं जहां 140 करोड़ लोग हमें जज कर रहे हैं, लोग बोलेंगे लेकिन मुझे अपने आप पर संदेह नहीं करना है.

TRENDING NOW

रोहित ने कहा, मेरे निर्णय सही या गलत हो सकते हैं लेकिन मेरी सोच सही है, कौन सा हम मैच हारना चाहते हैं, हमने क्राउड को चुप कराया है और कौन सी टीम को दो बार यहां आकर सफलता मिली है? और तीसरी बार भी हमारे पास सुनहरा अवसर है. हम यह सीरीज़ जीत नहीं सकते लेकिन उन्हें भी जीतने नहीं देना है. रोहित ने कहा, फिलहाल मैं कहीं जाने वाला नहीं हूं.