×

पाक को पस्त करने के बाद भारतीय यंगिस्तान के लिए सीमा-पार से आया ये खास संदेश

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया की यंगिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 88 गेंद बाकी रहते 176 रन बनाकर मैच जीत लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 5, 2020 2:56 PM IST

भारत सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में लगातार चौथी बार जगह बनाने में कामयाब रहा. इंडिया अंडर-19 टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है.

डेब्यूटेंट पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने बतौर ओपनर क्रीज पर उतरने के साथ रचा इतिहास

जूनियर टीम इंडिया की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक लगाया जबकि दूसरे ओपनर दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस बेहतरीन प्रदर्शन को देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी टीम इंडिया की प्रशंसा करने लगे.

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है.

अख्तर ने पाकिस्तान की फील्डिंग की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा खेलकर टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का हकदार नहीं थी.

कड़क लड़का राहुल- नाम तो सुना ही होगा, श्रेयस अय्यर… ये तुम्हारा साल है: वीरेंद्र सहवाग

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तान की अंडर-19 टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई. यह एक अच्छा प्रयास था लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए यह काफी नहीं. पाकिस्तान ने बहुत खराब फील्डिंग की. अंडर-19 के खिलाड़ी होने के बावजूद आप फील्डिंग के दौरान छलांग नहीं लगा सकते? वे फाइनल में पहुंचने के हकदार नहीं थे. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जीत की बहुत-बहुत बधाई.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम सभी प्रशंसा की हकदार है. और उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि उस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेशक भविष्य में सीनियर स्तर पर भारत का प्रदर्शन कर सकते हैं. मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है.’

उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘भारतीय खिलाड़ी जयसवाल अपना गांव छोड़कर मुंबई में क्रिकेट खेलने आए. वह डेयरी में सोते थे. वह अंडर-19 क्रिकेट में दो शतक लगा चुके हैं. वह गुजारे के लिए गोलगप्पे बेचा करते थे.’

TRENDING NOW

जायसवाल ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक शतक और तीन अर्धशतक लगाकर शीर्ष स्कोरर हैं.