×

IPL Auction: 'मैं इसका हकदार था...', पंजाब किंग्स से 18 करोड़ मिलने के बाद चहल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स द्वारा 18 करोड़ रुपये मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने खुशी जाहिर की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Nov 25, 2024, 12:07 PM (IST)
Edited: Nov 25, 2024, 12:07 PM (IST)

Yuzvendra Chahal on Punjab Kings: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. नई टीम में एक मोटी रकम के साथ शामिल होकर चहल काफी खुश हैं.लेग स्पिनर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद वह इस कीमत के हकदार थे.

चहल ने जियोसिनेमा पर कहा, “मैं काफी घबराया और बेचैन था, क्योंकि यह राशि पिछले तीन सीजन में मुझे मिली कुल राशि के बराबर है. मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं. जो भी जिस कीमत पर खरीदा गया है, वह उसका हकदार है.”

मैं इसका हकदार था

उन्होंने कहा, “कभी-कभी टीमों के पास पर्स नहीं होता है और उन्हें मुख्य नीलामी में पूरी टीम की योजना बनानी होती है. मेरे लिए, चुने जाने का मतलब है कि ये दो महीने आपको अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. चाहे आप युवा हों या सीनियर. आपको इस मंच से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है.”

भविष्य में अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर के साथ खेलने की संभावना पर, जिन्हें पंजाब ने क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, चहल ने कहा, “मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ मेरा रिश्ता मजबूत है. मुझे रिकी पोंटिंग सर से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.”

अश्विन से बहुत कुछ सीखा

चहल ने साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस अनुभवी गेंदबाज से बहुत कुछ सीखा है.

TRENDING NOW

चहल ने कहा, “चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने से बड़े स्टेडियम में खेलने का मेरा डर खत्म हो गया. मैंने अश्विन के साथ तीन साल तक खेला और उनसे बहुत कुछ सीखा, वह एक दिग्गज हैं. आप हमेशा अपने साथी स्पिनर का समर्थन चाहते हैं क्योंकि यह आखिरकार एक टीम गेम है. जब आपके पास मदद करने के लिए एक और स्पिनर होता है तो यह बहुत बेहतर होता है.”