×

पूर्व पाक बल्लेबाज ने कहा- विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा, वो स्वाभाविक लीडर हैं

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 विकेट से हार गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 27, 2021 12:50 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर हो रही चर्चा पर अपनी राय दी है। बट्ट का कहना है कि उनके विचार से रोहित बेहतर कप्तान और स्वाभाविक लीडर हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। और चाहते हैं कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए रोहित को भारतीय टीम की कमान सौंपी जाय।

इस मामले पर बात करते हुए बट्ट ने कहा, “निजी तौर पर मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतर कप्तान हैं। मैंने एशिया कप (2018) के दौरान उनकी कप्तानी को गहराई से देखा था।”

उन्होंने कहा, “स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर उन्होंने जिस तरह से काम किया, वो बहुत स्वाभाविक लग रहे थे। विराट कोहली की बात करें तो, भारत पांच साल तक शीर्ष पर था लेकिन दुख की बात है कि वो सबसे बड़ा मैच नहीं जीत सके, इसलिए लोग सवाल उठाने के लिए मजबूर हैं।”

बट के मुताबिक इतिहास केवल बड़े खिताब जीतने वाले कप्तानों को ही याद रखेगा। उन्होंने कहा, “आप एक बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन अगर आप कोई खिताब नहीं जीतते हैं, तो लोग आपको याद नहीं रखेंगे। हो सकता है कि आप एक अच्छे कप्तान हों और आपके पास अच्छी योजनाएं हों, लेकिन हो सकता है कि आपका गेंदबाज़ उस पर अमल ना कर पाए। इसलिए किस्मत को भी साथ देना होगा।”

TRENDING NOW

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “लोग तो टूर्नामेंट जीतने वालों को ही याद करते हैं। कभी-कभी आप एक महान कप्तान नहीं होते हैं लेकिन आपकी टीम बहुत अच्छी हो सकती है और आप एक बड़ा खिताब जीत सकते हैं। इसलिए ये (खिताब) एक कप्तान को परिभाषित नहीं करता है, लेकिन दुनिया के लिए, निश्चित रूप से, एक अच्छा कप्तान वो होता है जिसने बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं।”