×

CSK की टीम में रोहित शर्मा को देखना चाहते हैं रायुडू, कहा- अगर धोनी संन्यास लेते हैं फिर...

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, रोहित शर्मा अभी आराम से 5 - 6 आईपीएल सीजन खेल सकते हैं, ऐसे में चेन्नई की टीम को उन्हें अपनी टीम में शमिल करना चाहिए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 11, 2024 3:49 PM IST

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयस चैलेर्जस बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई दोनों के लिए खेलने वाले बल्लेबाज अबांती रायडू ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है. अबांती रायडू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं चाहता हूं कि अगले सीजन से रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए .

अबांती रायडू ने कहा, रोहित शर्मा अभी आराम से 5 – 6 आईपीएल सीजन खेल सकते हैं, ऐसे में चेन्नई की टीम को उन्हें अपनी टीम में शमिल करना चाहिए. अगर एमएस धोनी संन्‍यास लें तो रोहित शर्मा सीएसके की कप्‍तानी कर सकते हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्‍थान मौजूद हैं. रोहित ने 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं.

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया हैं जिसके बाद मुंबई इंडियंस के फैंस ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी गुस्सा भी दिखाया था.

अगले सीजन होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें टीमें अपने 3-4 खिलाड़ियो को रिटेन करेगी . मुंबई इंडियंस आगे के बारे में सोच रही हैं और इसको देख कर लगता है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के भविष्य के प्लान में शामिल नहीं होंगे. मुंबई इंडियंस के तरफ से रोहित शर्मा को लेकर वैसे कोई बयान भी नही आया हैं ना तो रोहित के तरफ से ही कप्तानी जाने के बाद कोई बयान आया हैं. अगर मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन नही करती हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उनको अपने साथ जोड़ सकती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स वैसे भी सीनियर खिलाड़ियो पर दांव लगने के लिए जानी जाती हैं.

TRENDING NOW

आईपीएल में 10 साल बाद बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी, रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के कामयाब कप्तान हैं उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं लेकिन इस बार मुंबई के कप्तानी से हटाए जाने के बाद वो 10 साल बाद फिर से बतौर बल्लेबाज नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया हैं. रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है और टीम के कप्तान ना रहने पर वो और ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज नजर आ सकते हैं.