×

आखिर क्यों ऋषभ पंत को गेंदबाजी करना चाहते हैं ब्रेट ली, जवाब सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा!

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व पेसर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय दिग्गजों को गेंदबाजी की है लेकिन अगर आज के दौर की बात की जाए तो वह ऋषभ पंत को बोलिंग करना चाहते।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 24, 2022 9:24 AM IST

नई दिल्ली: ब्रेट ली की गिनती दुनिया के बेहतरीन पेसर्स में होती रही है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर के पास रफ्तार और सटीकता का गजब का संयोजन था। अपनी गति से उन्होंने दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया। अपने करियर के दौरान ली ने कई महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक कालिस समेत दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। इन मुकाबलों का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी किया करते थे।

ली से हाल ही में यह पूछा गया कि वह अगर उन्हें मौका मिले तो वह मौजूदा भारतीय टीम में से किस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करना चाहेंगे। इस पर इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि उन्हें ऋषभ पंत बहुत अच्छे बल्लेबाज लगते हैं और वह उनके खिलाफ गेंदबाजी करना चाहेंगे। Sportsbet.io के साथ बातचीत में ली ने कहा कि पंत काफी अलग बल्लेबाज हैं और वह शॉट्स का इजाद करते हैं, ऐसे में उन्हें गेंदबाजी करना काफी रोमांचक होता।

ली ने कहा, ‘मुझे पुरानी पीढ़ी के महान भारतीय बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करने का मौका मिला। विराट कोहली को उनके करियर की शुरुआत में मैंने गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत जैसे किसी बल्लेबाज को गेंदबाजी करना काफी रोमांचक होता। वह काफी आक्रामक हैं और क्रीज पर काफी हलचल करते हैं, और वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ मैं खुद को चुनौती देना पसंद करता। मुझे कई बार उनसे मिलने का मौका मिला और वह काफी अलग हैं, और इसी वजह से उन्हें गेंदबाजी करना आसान नहीं होता।’

TRENDING NOW

इस बीच ब्रेट ली, जल्द ही लैजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह लीग सितंबर-अक्टूबर में खेली जाएगी। दूसरी ओर पंत 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में नजर आ सकते हैं। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।