×

मैं रोज सुबह.... अभिषेक शर्मा ने खोला सफेद पर्ची का राज, बताई पूरी कहानी

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज ने कहा, हार के बावजूद टीम का माहौल कभी नहीं बदला, यही एक कारण था कि SRH बड़ा स्कोर हासिल कर सका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 13, 2025 11:47 AM IST

Abhishek Sharma on note celebration: आईपीएल 2025 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम आमने- सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने 55 बॉल में 141 रन बनाए, इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. शतक पूरा करने के बाद अभिषेक शर्मा सफेद पर्ची दिखाते नजर आए थे. इस पर्ची में उन्होंने ऑरेंज ऑर्मी के लिए अपना प्यार जताया था. वहीं मैच के बाद उन्होंने इस पर्ची के पीछे की पूरी कहानी बताई है.

अभिषेक शर्मा ने शतक के बाद जो पर्ची दिखाई थी, उसमें लिखा था, यह ऑरेंज ऑर्मी के लिए हैं. अभिषेक के पर्ची दिखाने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनसे पर्ची लेकर इसे पढ़ते नजर आए थे. अभिषेक शर्मा ने पर्ची लिखने का राज खोला है.

मैं रोज जब भी सुबह जगता हूं…

अभिषेक शर्मा ने कहा, मैने इसे आज लिखा, मैं रोज जब भी सुबह जगता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं. मुझे अचानक यह ख्याल आया और मै आज कुछ करने वाला हूं और वह ऑरेंज ऑर्मी के लिए होगा. किस्मत से आज वह हुआ, यह मेरा दिन था.

पिछले छह मैच से पर्ची लेकर उतर रहे थे अभिषेक: ट्रैविस हेड

वहीं पर्ची सेलिब्रेशन पर सनराइजर्स अभिषेक शर्मा के पैकेट में यह नोट पिछले छह मैच से था, हमें खुशी है कि आज यह नोट बाहर निकाला.

TRENDING NOW

हार के बावजूद टीम का माहौल कभी नहीं बदला: अभिषेक

अभिषेक ने कहा कि हार के बावजूद टीम का माहौल कभी नहीं बदला, यही एक कारण था कि SRH बड़ा स्कोर हासिल कर सका. उन्होंने कहा, बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन न करने के बावजूद माहौल सरल था. सलामी बल्लेबाज ने कहा कि आसान गति वाले विकेट ने उन्हें अपने शॉट्स को आविष्कार करने और नया करने के विकल्प दिए. उन्होंने कहा, अगर आपने मुझे करीब से देखा है तो मैं विकेट के पीछे कभी नहीं खेलता, लेकिन मैं कुछ शॉट्स का आविष्कार करना चाहता था जो इस विकेट पर बहुत आसान था. इससे हम दोनों (उनके और सलामी जोड़ीदार ट्रैविस हेड) को मदद मिली, हमने कुछ भी बात नहीं की, यह हम दोनों के लिए स्वाभाविक खेल था.