×

स्टीवन स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नहीं देखता: इयॉन चैपल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने गेंद से छेड़छाड़ की हरकत को बेवकूफाना बताया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 29, 2018 12:28 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को नहीं लगता कि स्टीवन स्मिथ को दोबारा राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें और डेविड वार्नर को 12 महीने के लिए बैन करके सही फैसला किया। सीए ने डेविड वॉर्नर को भविष्य में कभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान ना बनाने का ऐलान किया है। वहीं स्मिथ अगले दो साल तक टीम के कप्तान नहीं बन सकते हैं लेकिन चैपल का कहना है कि अब स्मिथ को ये मौका कभी नहीं मिल पाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sachin-tendulkar-supports-cas-decision-against-steve-smith-david-warner-cameron-bancroft-696613″][/link-to-post]

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से बातचीत में कहा, ‘‘मैं उन स्मिथ और वार्नर में से किसी एक को भी दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नहीं देखता हूं। कप्तान के रूप में सबसे अहम चीजों में से एक ये है कि आप टीम के अपने साथियों का सम्मान हासिल करो। केपटाउन में जिस तरीके से बेवकूफाना हरकत की गई, मुझे नहीं लगता कि उन दोनों में से कोई दोबारा टीम के साथियों का सम्मान हासिल कर पाएगा। इसलिए मुझे लगता है कि उन दोनों में से किसी के भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने की बात को भूल ही जाइये।’’

TRENDING NOW

चैपल ने सीए के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, “उन्हें स्मिथ और वॉर्नर को 12 महीने के लिए बैन करना ही था। अगर उन्होंने केवल 6 महीने का बैन लगाया होता और वो गर्मियों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू कर देते तो भीड़ की प्रतिक्रिया काफी बुरी होती। ये खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होती और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बिल्कुल अच्छे हालात नहीं होते।”