This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान की पारी से अफगानिस्तान ने किया बड़ा 'उलटफेर', इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 317 रन पर ढेर हो गई. जो रूट (120) का शतक भी इंग्लैंड के काम नहीं आया.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 26, 2025 11:32 PM IST

ENG VS AFG Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान के दमदार शतक के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई के ‘पंजे’ से अफगानिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ आठ रन से जीत हासिल की है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम चैपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 317 रन (49.5 ओवर) पर ढेर हो गई. जो रूट (120) का शतक भी इंग्लैंड के काम नहीं आया. अफगानिस्तान ने लगातार दूसरे आईसीसी वनडे मैच में इंग्लैंड को हराया है, इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका से खेलना है जिसके आस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं. अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिये आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.
A knock for the ages 💪
— ICC (@ICC) February 26, 2025
Ibrahim Zadran's sensational century – the highest score in #ChampionsTrophy history – wins him the @aramco POTM award 🎖️ pic.twitter.com/ve6anYL6Jb
जो रूट का शतक भी काम नहीं आया
जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिए. ओमरजई ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिये और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई. जो रूट ने 111 गेंद में 120 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का था, उन्होंने बेन डकेट (38) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की और कप्तान जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की.
डकेट और बटलर के जल्दी आउट होने का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा क्योंकि रूट एक छोर पर अकेले पड़ गए थे. रूट ने काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और जोखिम लेने से बचते रहे, उन्होंने राशिद खान की गेंद पर एक रन लेकर 17वां एक दिवसीय शतक पूरा किया, वह उमरजइ की गेंद पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच देकर लौटे. जैमी ओवरटन ने 28 गेंद में 32 रन बनाकर जीत की उम्मीदें कायम रखी थी लेकिन उमरजइ ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. उमरजई ने 9.5 ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट लिए.
इब्राहिम जादरान की धमाकेदार पारी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज जदरान के 177 रन की मदद से अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 325 रन बनाए. जदरान ने 146 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के जड़े. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने उनका पूरा साथ निभाते हुए 67 गेंद में 40 रन बनाये और चौथे विकेट की साझेदारी में 103 रन भी जोड़े, अजमतुल्लाह उमरजइ ने 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की. बाद में जदरान ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिये 111 रन जोड़े, नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाए. जदरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगच स्कोर भी अपने नाम किया. उन्होंने बेन डकेट (165) को पीछे छोड़ दिया.
इस मैच की विजेता टीम की ग्रुप बी से सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रहेंगी और दूसरी टीम बाहर हो जायेगी.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले दस ओवर में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें दबाव में रखा. आर्चर ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए, रहमतुल्लाह गुरबाज उनका पहला शिकार बने, वहीं सेदिकुल्लाह अतल को उन्होंने पगबाधा आउट किया और रहमत शाह ने स्क्वेयर लेग पर आदिल रशीद को कैच थमाया, अफगानिस्तान ने पावरप्ले के भीतर तीन विकेट 37 रन पर गंवा दिए.
इसके बाद जदरान और शाहिदी ने पारी को संभाला, जदरान ने पहला पचासा 65 गेंद में पूरा करने के बाद जैमी ओवरटन को लगातार दो चौके लगाकर दबाव कम किया. दूसरी ओर लेग स्पिनर रशीद को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में शाहिदी बोल्ड हो गए, इसके बाद जदरान ने उमरजइ के साथ रनगति को आगे बढाया.
इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड की घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा जो आठ ओवर ही डाल सके.
TRENDING NOW
जदरान ने वनडे करियर का छठा शतक बनाया
जदरान ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक 106 गेंद में पूरा किया, उन्होंने ओवरटन के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए. उमरजइ के आउट होने के बाद भी 23 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आर्चर को एक छक्का और तीन चौके जड़कर अपने कैरियर में दूसरी बार 150 पार का स्कोर बनाया. अनुभवी नबी के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाये और छठे विकेट के लिये 11 रन प्रति ओवर से साझेदारी की, इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 113 रन दे डाले, जदरान आखिरी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए.