×

27 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप का आगाज

टूर्नामेंट में 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2015 7:21 PM IST

27 जनवरी से हो रहा है अंडर-19 विश्व कप का आगाज © Getty Images
27 जनवरी से हो रहा है अंडर-19 विश्व कप का आगाज © Getty Images

आईसीसी(अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कांउसिल) ने बांग्लादेश में होने वाले अंडर-19 विश्व कप 2016 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 27 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 जनवरी को मेजबान बांग्लादेश और मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच चटगांव में खेला जाएगा। तीन बार की अंडर-19 विश्व विजेता भारत टूर्नामेंट में अपना आगाज 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनको चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप A में मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें हैं। ग्रुप B में पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और कनाडा की टीम है। ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे के अलावा फीजि की टीम है। ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा न्यूजीलैंड और नेपाल की टीम शामिल है।

इस टूर्नामेंट के सभी मैच लोकल टाइम से सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अंडर -19 विश्व कप का फाइनल मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईसीसी 20 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा। मैच आईसीसी के प्रसारण साझेदार स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाये जायेंगे।

तीन बार की विश्व विजेता टीम भारत टूर्नामेंट में अपना आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 जनवरी को करेगा। 2000, 2008 और 2012 की अंडर -19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के इरादे बुलंद है क्योंकि उनको राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से क्रिकेट की कोचिंग दे रहे है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीतने का सपना देख रही है। इंडिया अंडर-19 के विश्व कप के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की खास नजर रहेगी। टीम इंडिया को सरफराज खान, रिकी भुवी, आवेश खान जैसे सितारों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ये खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास करेंगे। राहुल द्रविड़ भी विश्व कप में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।

 

TRENDING NOW