×

एमसीजी में होगा महिला और पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल

आईसीसी प्रमुख डेविड रिचर्डसन को उम्मीद है कि मेलबर्न में होने वाला टी20 फाइनल मैच सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 30, 2018 12:15 PM IST

आईसीसी ने आज 2020 के टी20 विश्व कप फाइनल मैच के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। साल 2020 में होने वाले महिला और पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब महिला और पुरुष टी20 विश्व कप एक ही मेजबान देश में आयोजित होगा। महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी 2020 से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। जबकि पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगा। आईसीसी प्रमुख डेविड रिचर्डसन को उम्मीद है कि फाइनल मैच स्टेडियम में दर्शकों की संख्या के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-2018-india-beat-pakistan-by-203-runs-to-enter-the-final-682107″][/link-to-post]

क्रिकबज ने डेव रिचर्डसन के हवाले से लिखा, “सबसे पहले मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सभी स्तरों पर सरकार में उनके सहयोगियों का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के आयोजन में इतनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सबसे पहले उन्होंने अकेले पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंटों के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई और फिर वेन्यू के चयन में, जिससे मैं उम्मीद करता हूं कि ये टूर्नामेंट अब तक के किसी भी महिला टूर्नामेंट से ज्यादा दर्शकों की संख्या दर्ज करेगा।” रिचर्डसन के साथ साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लेनिंग भी इस टूर्नामेंट उत्साहित हैं।

TRENDING NOW

लेनिंग ने कहा, “मैं 90,000 लोगों की भीड़ से भरे खेल का हिस्सा रहा चुकी हूं और उनके बीच रहना काफी उत्साहित हैं।” एमसीजी में फाइनल के अलावा महिला टूर्नामेंट के बाकी मैच वाका ग्राउंड, मेलबर्न जंक्शन ओवल, मनुका ओवर, सिडनी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पुरुष टीमों के मैच एमसीजी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, एडिलेड ओवल और पर्थ स्टेडियम में खेले जाएंगे।