×

T20 World Cup 2024: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल-सेमीफाइनल तो क्या होगा?

T20 World Cup को लेकर ICC ने बड़ा ऐलान किया है. ICC ने फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे निर्धारित करने का फैसला किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 15, 2024 8:10 PM IST

दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल (27 जून) और फाइनल (29 जून) के लिए ‘रिजर्व’ (सुरक्षित) डे को मंजूरी दी गई. ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. दुबई में ICC की वार्षिक बोर्ड बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया.

पिछले संस्करणों में इस तरह के नियम की कमी पर काफी आलोचना का सामना करने के बाद ICC ने भारत में ICC मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे की शुरुआत की थी. ICC के नियम के मुताबिक, लीग या सुपर आठ चरण के दौरान पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम को कम से कम पांच ओवर डालने जरूरी होंगे. लेकिन ‘नॉकआउट’ मैच में पूर्ण मैच के लिए दूसरी पारी में 10 ओवर डालने की जरूरत होगी.

ICC ने जारी किया नियम

ICC ने वार्षिक बोर्ड बैठक के बाद एक विज्ञप्ति में बताया, “ICC ने निर्धारित किया है कि ग्रुप स्टेज और सुपर-8 स्टेज में मैच आयोजित करने के लिए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम पांच ओवर फेंकने की आवश्यकता होगी. हालांकि, नॉकआउट दौर में, एक मैच के लिए दूसरी पारी में कम से कम 10 ओवर फेंकने की आवश्यकता होगी.”

TRENDING NOW

वैश्विक संचालन संस्था ने भारत और श्रीलंका की सह मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगे जिसमें से 12 स्वत: क्वालीफाई करेंगी. 2026 वर्ल्ड कप में शीर्ष आठ टीम भारत और श्रीलंका के साथ स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बचे हुए दो स्थान 30 जून 2024 तक ICC T20I रैंकिंग में अगली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग टीम को मिलेंगे. इसके बाद बचे हुए 8 स्थान ICC जोन क्वालीफायर के जरिये तय होंगे.