×

पैसों के लिए देश से दगाबाजी, मैच फिक्सिंग के आरोप में बांग्लादेशी खिलाड़ी पर ICC का बड़ा एक्शन

ICC Ban Shohely Akhter: बांग्लादेश की शोहेली अख्तर मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्हें 2023 टी20 विश्व कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया. छत्तीस वर्षीय शोहेली पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया. ऑफ...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 11, 2025 10:59 PM IST

ICC Ban Shohely Akhter: बांग्लादेश की शोहेली अख्तर मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं. उन्हें 2023 टी20 विश्व कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया.

छत्तीस वर्षीय शोहेली पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की.

2022 में बांग्लादेश के लिए खेलती थी

ये आरोप महिला टी20 विश्व कप के मैचों के दौरान किए गए भ्रष्ट संपर्कों से संबंधित थे. हालांकि वह उस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं थीं. शोहेली आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के लिए खेली थी. शोहेली ने संहिता के नियम 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोपों और 10 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के प्रतिबंध को स्वीकार किया.

एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) की जांच 14 फरवरी 2023 को शोहेली की फेसबुक मैसेंजर पर एक क्रिकेटर के साथ बातचीत के इर्द-गिर्द केंद्रित थी जिसे आईसीसी द्वारा ‘खिलाड़ी ए’ के रूप में पहचाना गया है. जांच के दौरान एसीयू ने पाया कि 14 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले शोहेली ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपनी दोस्त और टीम की साथी से संपर्क किया जिसमें उसने उसे भविष्य के बांग्लादेश के मैचों में फिक्सिंग करने के लिए सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में की थी फिक्सिंग

जांच के अनुसार शोहेली ने टीम की साथी को बताया कि उसका रिश्ते का भाई अपने फोन पर सट्टा लगाता है और उसने उससे पूछा है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हिट विकेट आउट होगी. शोहेली ने उक्त खिलाड़ी से यह भी कहा कि अगर वह फिक्सिंग करती है तो उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका का भुगतान किया जाएगा और यह पैसा उसके रिश्ते के भाई द्वारा दांव पर लगाई गई राशि से बनाया जाएगा.

TRENDING NOW

आईसीसी की जांच के अनुसार शोहेली ने अपनी टीम की साथी से यह भी कहा कि अगर 20 लाख टका पर्याप्त नहीं है तो उसका भाई उसे और अधिक भुगतान कर सकता है और उससे वादा किया कि पूरी गोपनीयता बनाए रखी जाएगी जिसमें उसके संदेशों को मिटाना भी शामिल है. हालांकि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया था उसने ना केवल प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया बल्कि मामले की सूचना तुरंत एसीयू को दी.