×

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं

भारत को पिछले साल तक आईसीसी के राजस्व में से 57 करोड़ डॉलर मिल रहा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 27, 2017 3:01 PM IST

टीम इंडिया  © IANS
टीम इंडिया © IANS

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के द्वारा गुरुवार को नए वित्तीय ढांचे को पास करने के बाद से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह अफवाहें भी हैं कि आईसीसी के नए वित्तीय ढांचे के कारण टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इन्कार कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस वित्तीय ढांचे का बीसीसीआई ने कड़ाई से विरोध किया था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठों टीमों को 25 अप्रैल तक अपनी- अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी थी। सभी सात देशों ने अपनी- अपनी टीमों की घोषणा कर दी है सिर्फ भारत ने ही अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। टूर्नामेंट 1 जून से शुरू हो रहा है।

आईसीसी के राजस्व में अपने हिस्से में जबर्दस्त कटौती के बावजूद बीसीसीआई को नए राजस्व मॉडल में सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा जिसके तहत आठ साल में बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डॉलर मिलेंगे। नये मॉडल का विरोध कर रहे बीसीसीआई को कल पराजय झेलनी पड़ी जब नौ सदस्यों ने उसके खिलाफ मतदान किया। भारत को पिछले साल तक आईसीसी के राजस्व में से 57 करोड़ डॉलर मिल रहा था।

बोर्ड ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की 10 करोड़ डॉलर अतिरिक्त लेने की पेशकश भी ठुकरा दी थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा,”मौजूदा अनुमानित राजस्व और लागत के आधार पर बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डॉलर अगले आठ साल में मिलेंगे। ईसीबी को 14 करोड़ 30 लाख डॉलर, जिम्बाब्वे को नौ करोड़ 40 लाख डॉलर और बाकी सात सदस्यों में से प्रत्येक को 13 करोड़ 20 लाख डॉलर दिए जाएंगे।” इसमें कहा गया,”सहयोगी सदस्यों को 28 करोड़ डॉलर का फंड मिलेगा। इस मॉडल के पक्ष में 13 और विरोध में एक वोट गिरा।” यह फैसला आईसीसी की बोर्ड और समिति की पांच दिवसीय बैठक के आखिर में बुधवार को लिया गया।

राजस्व माडल के अलावा एक नया संविधान बनाने पर समझौता भी आईसीसी की पूर्ण परिषद के सामने रखने पर सहमति बनी। इसमें भी भारत को ‘बिग थ्री ’ ढांचे को लेकर पराजय झेलनी पड़ी। एक संशोधित संविधान को दो के मुकाबले 12 वोट से मंजूरी मिली। अब इसे जून में आईसीसी की पूर्ण परिषद के सामने रखा जाएगा।

TRENDING NOW

आईसीसी ने कहा,”संविधान अच्छे प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेतृत्व प्रदान करने के आईसीसी के लक्ष्य को परिभाषित करता है।” इसमें अतिरिक्त पूर्ण सदस्यों को भविष्य में सदस्यता देने जैसे प्रावधान भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा व्यक्तिगत महिला निदेशक और बोर्ड के उपाध्यक्ष की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई।