×

तो ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में दिखेगा ये दिग्गज खिलाड़ी?

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - June 1, 2017 11:30 AM IST

सौरव गांगुली और विराट कोहली © AFP
सौरव गांगुली और विराट कोहली © AFP

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के बीच एक अनोखी शर्त लगी। शर्त के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देती है, तो फिर गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी पड़ेगी और अगर इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर वॉर्न खुद 1 दिन ते लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। दोनों ने एक दूसरे की शर्त को स्वीकार कर लिया है। आखिर ऐसा हुआ क्यों आइए आपको बताते हैं।

TRENDING NOW

दरअसल, सौरव गांगुली और शेन वॉर्न एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जब गांगुली से चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेजबान इंग्लैंड इस खिताब की प्रबल दावेदार है। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के पहुंचने की भविष्यवाणी करता हूं। ये दोनों ही टीमें इस खिताब को अपने नाम कर सकतीं हैं। इंग्लैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती है और वो खिताब की प्रबल दावेदार है।” गांगुली के इस बयान पर वॉर्न ने गांगुली को लगभग चुनौती देते हुए कहा, ”अगर चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हराती है तो गांगुली को 1 दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहननी होगी और अगर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो मैं 1 दिन के लिए इंग्लैंड की जर्सी पहनूंगा।” वॉर्न की इस चुनौती को गांगुली ने स्वीकार कर लिया। आपको बता दें की चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 10 जून को मुकाबला खेला जाएगा।