×

स्टेडियम में फिर दिखे विजय माल्या, दर्शकों ने जमकर की हूटिंग

हूटिंग के दौरान विजय माल्या को भारतीय दर्शकों ने 'चो-चोर' कहा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - June 11, 2017 6:46 PM IST

विजय माल्या © Getty Images
विजय माल्या © Getty Images

भारत से फरार चल रहे विजय माल्या को इंग्लैंड में भारतीय दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने के स्टेडियम में आए माल्या के खिलाफ दर्शकों ने जमकर हूटिंग की। दरअसल, जब माल्या स्टेडियम में जाने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान भारतीय दर्शकों ने उन्हें पहचान लिया और ‘चोर-चोर’ चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान दर्शक फोन पर वीडियो बनाते भी नजर आए। साफ देखा जा सकता था कि जब माल्या स्टेयिडम की तरफ जा रहे थे तो दर्शक उन्हें चोर-चोर कह रहे थे। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें


माल्या की हूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गया है और ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिया में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय दर्शक माल्या को जमकर निशाना बना रहे हैं। हालांकि इस दौरान माल्या ने दर्शकों की हूटिंग का कोई जवाब नहीं दिया और वो सीधा स्टेडियम के अंदर चले गए। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में माल्या स्टेडियम में दिखे थे और जिसके बाद ये खबर कई चैनलों में दिखाई गई थी।

उस मैच के बाद माल्या ने खुले तौर पर ऐलान किया कि वो भारत के हर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एजबेस्टन में भारत के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में मेरी मौजूदगी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। मेरा मानना है कि मैं भारतीय टीम की हौसलाअफजाई के लिए हर मैच को देखने जाऊंगा।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि माल्या पर बैंकों से कर्ज लेने और धोखाधड़ी का आरोप है। माल्या पर जब सरकार नकेल कसने की तैयारी शुरू कर रही थी तभी वो भारत छोड़कर इंग्लैंड चले गए। हालांकि कुछ दिन पहले खबरें आईं थीं कि माल्या को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उस खबर को माल्या ने खारिज कर दिया था और ट्वीट कर मामले पर सफाई दी थी।