×

टीम इंडिया के हर मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आएंगे विजय माल्या

माल्या भारत के पहले मैच में भी स्टेडियम में मौजूद थे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - June 6, 2017 9:41 AM IST

विजय माल्या © Getty Images
विजय माल्या © Getty Images

4 जून को ग्रुप बी में खेले गए भारत के मुकाबले में हर कोई तब हैरान रह गया था जब कैमरा विजय माल्या पर गया था। साफ देखा जा सकता था कि माल्या स्टेडियम में मौजूद थे और वो भारत के मैच का लुत्फ उठा रहे थे। इस खबर ने टीवी चैनलों से लेकर हर जगह सुर्खियां बटोरीं। उस मैच के बाद माल्या ने खुले तौर पर ऐलान किया कि वो भारत के हर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। माल्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एजबेस्टन में भारत के पहले मैच के दौरान स्टेडियम में मेरी मौजूदगी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। मेरा मानना है कि मैं भारतीय टीम की हौसलाअफजाई के लिए हर मैच को देखने जाऊंगा।” ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2017, प्वाइंट टेबल: जानें कौन सी टीम है टॉप पर और कौन सबसे नीचे


साफ है माल्या ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो भारत के हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि माल्या पर बैंकों से कर्ज लेने और धोखाधड़ी का आरोप है। माल्या पर जब सरकार नकेल कसने की तैयारी शुरू कर रही थी तभी वो भारत छोड़कर इंग्लैंड चले गए। हालांकि कुछ दिन पहले खबरें आईं थीं कि माल्या को इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उस खबर को माल्या ने खारिज कर दिया था और ट्वीट कर मामले पर सफाई दी थी। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है और टीम ने अपने पहले मुकाबले को 124 रनों से जीत लिया था। टीम इंडिया को अब अपना दूसरा मुकाबला 8 जून को श्रीलंका से केनिंग्टन ओवल में और तीसरा मुकाबला द.अफ्रीका के खिलाफ उसी मैदान पर खेलना है।