×

चैंपियंस ट्रॉफी 2017, प्वाइंट टेबल: जानें कौन सी टीम है टॉप पर और कौन सबसे नीचे

सभी टीमें 1-1 मैच खेल चुकी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 5, 2017 3:16 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 इंग्लैंड और वेल्स में 1 जून से 18 जून तक खेली जा रही है। यह कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट का आठवां संस्करण है। इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के रूप में भी जाना जाता है। यह तीसरा मौका है जब चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है। इसके पहले साल 2004 और 2013 में इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर चुका है। इन दोनों मौकों पर इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा। लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज और भारत से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार ऑइन मॉर्गन की अगुआई में मेजबान टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

कुल 8 टीमें 2017 संस्करण में खेल रही हैं। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और बांग्लादेश हैं। ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका हैं। हर टीम ने एक-एक मैच खेल लिया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण धुल गया था। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपने- अपने ग्रुप ए और बी में दूसरे नंबर पर हैं। [ये भी पढ़ें: सहवाग ने गांगुली को बताया धीमा रनर, तो लग गया 100 मीटर रेस का ‘चैलेंज’]

ग्रुप ए

मैच

जीते

हारे

टाई

अनिर्णित

प्वाइंट

नेट रन रेट

इंग्लैंड

1

1

0

0

0

2

0.407

ऑस्ट्रेलिया

1

0

0

0

1

1

0

न्यूजीलैंड

1

0

0

0

1

1

0

बांग्लादेश

1

0

1

0

0

0

-0.407

 

ग्रुप बी

मैच

जीते

हारे

टाई

अनिर्णित

प्वाइंट

नेट रन रेट

भारत

1

1

0

0

0

2

3.024

दक्षिण अफ्रीका

1

1

0

0

0

2

1.92

श्री लंका

1

0

1

0

0

0

-1.92

पाकिस्तान

1

0

1

0

0

0

-3.024

TRENDING NOW

18 दिन तक चलने वाला यह टूर्नामेंट तीन वैन्यू – द ओवल, एजबेस्टन, और सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने धमाका मचाया है और अमूमन हर मैच में 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। अभी तक बांग्लादेश और पाकिस्तान फिसड्डी टीम साबित हुई हैं। इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट कुछ ऐसा है कि हर टीम को लगभग हर मैच जीतना जरूरी है।